Ganesh Chaturathi 2025: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने धूमधाम से किया बप्पा का स्वागत, देखिए तस्वीरें
August 27, 2025 | by Narad

Ganesh Chaturathi 2025: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बॉलीवुड सेलेब्स गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहे है। कंई सितारों ने अपने घर पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित की है।
आज पुरे भारत में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturathi 2025) की धूम मची है, विशेषकर महाराष्ट्र में इस त्यौहार की खूब रौनक देखी जाती है। बॉलीवुड सितारे भी काफी हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को सेलिब्रेट करते है। कंई एक्टर अपने घर पर बप्पा की मूर्ति स्थापित करते है, जबकि कंई अन्य मंदिरो और पंडाल जाकर गणेश जी का आशीर्वाद लेते है। तो चलिए आपको दिखाते है कि आपके पसंदीदा सितारे इस साल कैसे गणेश उत्सव मना रहे है।
Ganesh Chaturathi 2025: अन्नया के घर विराजे गणेश जी
Contents
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे हर साल अपने घर गणपति जी स्वागत करती है। वहीं इस साल भी अभिनेत्री ने बप्पा की मूर्ति स्थापित की। अनन्या ने हाल ही में इस दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में उन्हें अपने पुरे परिवार के साथ बप्पा की पूजा करते देखा जा सकता है। वहीं इन फोटोज को शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा, ‘वेलकम होम मेरे फेवरेट बप्पा।’
जैकलीन फर्नांडिस के घर पहली बार पधारे बप्पा
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने इस साल पहली बार अपने घर पर बप्पा की मूर्ति स्थापित की है। एक्ट्रेस ने इस दौरान की कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा, “पहली बार घर पर बप्पा का स्वागत किया। यह नई शुरूवात आशीर्वाद, प्रेम और प्रकाश से भरी रहे। गणपति बप्पा मोरेया।”
राजकुमार राव दी शुभकामनाएँ
राजकुमार राव ने गणपति बप्पा की एक तस्वीर शेयर करते हुए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ दी है। एक्टर ने लिखा, “गणपति बप्पा मोरेया। हैप्पी गणेश चतुर्थी।”
करीना कपूर ने गणेश चतुर्थी पर शेयर की क्यूट तस्वीरें
करीना कपूर ने भी प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ दी है। इन तस्वीरों में करीना के छोटे बेटे जेह को बप्पा की पूजा करते देखा जा सकता है। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “मुझे याद है बचपन में RK फैमिली के गणपति हमेशा स्पेशल होते थे, ठीक वैसे ही जैसे हम हर त्यौहार मनाते थे। अब मेरे बच्चे भी इसका बेसब्री से इंतजार करते है… गणपति बप्पा मोरेया। हम सभी पर प्यार और शांति बनी रहे।”
पत्नी सुनीता के साथ दिखे गोविंदा
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे गोविंदा भी धुमधाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करते दिखे। इस दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी उनके साथ नजर आई।
अमिताभ बच्चन ने भी दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ दी है। इस वीडियो में उन्हें बप्पा की आरती गाते हुए देखा जा सकता है।
RELATED POSTS
View all