Filmy Narad

Friendship Day पर बॉलीवुड सेलेब्स को आई अपने दोस्तों की याद, कार्तिक आर्यन से लेकर तम्मना भाटिया तक ने शेयर किया खास पोस्ट 

August 3, 2025 | by Narad

bollywood-celebs-remember-there-friends-on-friendship-day

Friendship Day पर कंई बॉलीवुड एक्टर्स ने अपने दोस्तों को याद करते हुए उनके साथ तस्वीरें और वीडियो साझा की है। कार्तिक आर्यन से लेकर तम्मना भाटिया और…

दोस्त और दोस्ती किसी भी इंसान के जीवन में काफी मायने रखती है। इस खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है। वहीं आज इस स्पेशल दिन पर कंई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने दोस्तों को याद किया है और उनके साथ तस्वीरें और वीडियो साझा कर उन्हें विश किया है।

तमन्ना भाटिया का Friendship Day पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने मित्रता दिवस पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें कभी अपने दोस्तों के साथ डांस करते तो कभी साथ में सुकून के पल बिताते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक्ट्रेस बता रही है कि एडल्टहुड की दोस्ती काफी खास होती है। वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हैप्पी फ्रेंडशिप डे।”

रकुल प्रीत सिंह ने भी लुटाया दोस्तों पर प्यार

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी अपने दोस्तों के साथ कंई प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया है इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी फ्रेंडशिप डे टू माई ट्राइब। आप सभी को प्यार।”

Friendship Day पर कार्तिक आर्यन से लेकर तम्मना भाटिया तक ने शेयर खास पोस्ट

 

मृणाल ठाकुर ने मित्रता दिवस पर कही ये बात

मृणाल ठाकुर ने तमन्ना भाटिया द्वारा शेयर की गई पोस्ट को री शेयर करते हुए लिखा, “लाइफ चाहे कितनी भी व्यस्त और अराजक क्यों न हो लेकिन T (तमन्ना) आप जैसे दोस्तों के साथ ये लायक लगती है। आप मेरे जीवन में बहुत सारी खुशी और प्यार लाते हो और इसके लिए मैं बहुत आभारी हूँ। लव यू।

Friendship Day पर कार्तिक आर्यन से लेकर तम्मना भाटिया तक ने शेयर खास पोस्ट

 

फ्रेंडशिप डे पर कार्तिक आर्यन का पोस्ट

वहीं बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ से एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएँ दी है। दरअसल इस फिल्म का गाना ‘तेरा यार हूँ मैं’ को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। कार्तिक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी तेरा यार हूँ मैं डे।’ इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में फ्रेंडशिप डे भी लिखा है।

 

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon