Site icon Filmy Narad

Border 2 Update: वरुण धवन ने जवानों के साथ किए 50 Knuckle पुशअप

Border 2 Update: वरुण धवन ने जवानों के साथ किए 50 Knuckle पुशअप

बॉर्डर 2 के सेट पर वरुण धवन

Border 2 Update: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग कर रहे है। वहीं हाल ही में में इस फिल्म के सेट पर वे जवानों के साथ Knuckle पुशअप करते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

सनी देओल की अपकमिंग मूवी ‘बॉर्डर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रह है। बता दे कि इस फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आएँगे। वहीं इन दिनों जोरों-शोरों के साथ इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। अक्सर इस फिल्म की कास्ट सेट से BTS वीडियो शेयर करते हुए Border 2 Update देती रहती है। वहीं इसी कड़ी में वरुण धवन ने हाल ही में सेट से एक लेटेस्ट वीडियो साझा किया है।

वरुण ने शेयर किया Border 2 Update

बता दे कि इन दिनों बॉर्डर 2 की शूटिंग पुणे की नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) में चल रही है। वहीं हाल ही में वरुण ने वहां से एक अपना एक लेटेस्ट वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वे यंग कैडेट्स के साथ नकल पुशअप (Knuckle Push-up) करते नजर आ रहे है। इस दौरान एक्टर ने पुरे 50 पुशअप किए। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण पूरी लग्न और मेहनत के साथ पुशअप कर रहे है। वहीं उनके आस-पास यंग कैडेट्स भी उन्हें कड़ी टक्कर देते नजर आए।

वहीं चैलेंज पूरा करने के बाद अभिनेता ने जवानों से बातचीत की, उनसे हाथ मिलाया और गले भी मिले। इस प्यार से वीडियो को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, “बॉर्डर 2, हमारे सारे यंग कैडेट्स के साथ नकल चैलेंज।”

फैंस कर रह वरुण धवन की तारीफ

वरुण धवन का ये वीडियो (Border 2 Update) सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। कंई फैंस ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है। एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “मुझे लगता है कि बॉर्डर 2 आपकी सबसे बेस्ट मूवी होगी।’ एक ने लिखा, ‘आपको इस लुक में देखकर काफी गर्व मसहूस हो रहा है। एक ने लिखा, ‘मैं लंबे समय से आपको एक आर्मी मूवी और आर्मी लुक में देखने का इंतजार कर रहा था। आप पर गर्व है धवन। वहीं कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर उनकी तारीफ की है।

सनी देओल ने भी शेयर किया था पोस्ट

वहीं बीते दिनों सनी देओल ने भी एक बॉर्डर 2 के सेट से (Border 2 Update) एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता ने बताया था कि दिलजीत और अहान ने भी उनके साथ शूट शुरू कर दिया है।

सनी द्वारा शेयर की गई फोटो में, बॉर्डर 2 (Border 2 Update) की कास्ट, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स एकसाथ नजर आ रहे है। वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए सनी ने लिखा था, “जब सभी Forces एकसाथ आती है, बॉर्डर 2 । दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने भी सनी देओल और वरुण धवन को ज्वाइन कर लिया है। क्योंकि बटालियन ने पुणे नेशनल डिफेंस अकेडमी में तीसरे शेड्यूल की शुरूवात कर दी है।”

1997 में आई वॉर फिल्म का सीक्वल है ‘बॉर्डर 2’

बता दे कि ‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में आई जेपी दत्ता की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। बॉर्डर में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, शरबानी मुखर्जी, तब्बू और सुदेश बैरी सहित कंई सितारे नजर आए थे।

कब रिलीज होगी बॉर्डर 2 ?

वहीं अब सालों बाद बॉर्डर का सीक्वल बन रहा है। ऐसे में फैंस इस मूवी के लिए बेहद एक्साइटेड है। बता दे कि बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे है। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर यानि 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी देखें: Mastaani Song: सोनाक्षी-जहीर ने फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर दिखाई शादी के अनदेखे पलों की झलक, कभी रोते तो कभी खुशी से उछलते दिखी एक्ट्रेस 

Exit mobile version