Filmy Narad

Fathers Day 2025: बॉलीवुड सेलेब्स ने फादर्स डे पर शेयर किया खास पोस्ट 

June 15, 2025 | by Narad

Fathers Day

Fathers Day 2025: आज फादर्स डे पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने पापा संग तस्वीरें शेयर की है। कियारा अडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन…

बॉलीवुड सेलेब्स ने फादर्स डे पर शेयर किया खास पोस्ट

हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Fathers Day 2025) सेलिब्रेट किया जाता है। यह खास दिन पिता के प्यार, त्याग और बलिदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पिता को गिफ्ट आदि देकर या उनके साथ टाइम स्पेंड करके उन्हें स्पेशल फील कराते है और उनके हर एक त्याग/बलिदान के लिए उनका धन्यवाद करते है। वहीं इस खास अवसर पर कंई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने पापा पर प्यार लुटाया है। तो चलिए आपको दिखाते है कि आपके पसंदीदा सितारों ने फादर्स डे पर क्या कहा।

Fathers Day 2025 पर सनी देओल का पोस्ट

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने फादर्स डे पर अपनी पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ दो तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर अभी की है। जबकि एक अन्य तस्वीर उनके बचपन के दौरान की है। इस तस्वीर में छोटे से सनी को अपने पापा के साथ खेलते देखा जा सकता है।

फादर्स डे पर सनी देओल का पोस्ट

वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, “हैप्पी फादर्स डे पापा। आपकी ताकत आपके मार्गदर्शन और आपके अंतहीन प्यार ने मुझे वो इंसान बनाया है, जो मैं आज हूँ। आपका बेटा होने पर मुझे गर्व है। हमेशा आपके पदचिन्हों पर चलता हुआ। मैं हमेशा आपसे प्यार करता रहूँगा।”

वरुण धवन ने बेटी लारा संग शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन एक साल पहले ही एक बेटी लारा के पिता बने है। वहीं इस फादर्स डे (Fathers Day 2025 )पर उन्होंने अपनी लाड़ली संग एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता डेविड धवन संग भी कंई फोटोज साझा की है।

Fathers Day 2025 पर बॉलीवुड सेलेब्स ने शेयर किए खास पोस्ट

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, “सभी नए पिताओं और मेरे पिता को हैप्पी फादर्स डे। आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। पापा, मैं हमारी सभी बातों, हंसी-मजाक, बहस और क्रिकेट की बातों को बहुत महत्व देता हूँ। मुझे दोबारा आपके साथ काम करने का मौका मिलने की बहुत खुशी है। मैं अभी भी प्रगति कर रहा हूँ। लेकिन मुझे उम्मीद है कि जब मैं आपकी उम्र का हो जाऊँगा तो मेरे बच्चे मुझे उतना ही कूल समझेंगे, जितना मैं आपको समझता हूँ।”

Fathers Day 2025 पर मॉम-टू-बी कियारा अडवाणी का पोस्ट

मॉम-टू-बी कियारा अडवाणी ने भी फादर्स डे एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपन पापा, ससुर और डैड-टू-बी सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए एक एक खास नोट भी लिखा है। कियारा ने लिखा, “उस  आदमी को जिसने मुझे धैर्य, शक्ति और इतने प्यार से पाला… आप हमेशा मेरे पहले हीरो रहोगे। और शायद एकलौते व्यक्ति जो आज भी पहली घंटी बजने पर ही मेरे कॉल का जवाब देते हो।”

Fathers Day 2025 पर बॉलीवुड सेलेब्स ने शेयर किए पोस्ट

वहीं अपने ससुर के लिए कियारा ने लिखा, ‘उस आदमी को जिसने मेरे पति को पाला है, थैंक्यू उसे वो आकार देने के लिए, जिसके साथ मुझे अपना जीवन बिताने का मौका मिला है।” वहीं सिद्धार्थ के लिए उन्होंने लिखा, “और मेरे पति को जो जल्द ही एक पिता बनने वाला है। मुझे पहले से ही पता है कि हमारा बच्चा काफी भाग्यशाली होगा। मेरे जीवन में सभी अविश्वश्नीय पिताओं को हैप्पी फादर्स डे।”

अथिया शेट्टी ने पापा सुनील शेट्टी और पति केएल राहुल को किया विश

अथिया शेट्टी ने भी एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए अपने पापा और एक्टर सुनील शेट्टी को Fathers Day 2025 की शुभकामनाएँ दी है। अथिया ने अपनी शादी की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके पिता उन्हें किस करते नजर आ रहे है। वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए अथिया ने लिखा, “मेरी सबसे बड़ी ताकत को हैप्पी फादर्स डे। लव यू।”

Fathers Day 2025 पर बॉलीवुड सेलेब्स ने शेयर किए पोस्ट

वहीं अथिया ने अपनी बेटी इवारा क तरफ से अपने पति केएल राहुल को भी विश किया है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें राहुल ने अपनी बेटी को गोद में उठाया हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हैप्पी फर्स्ट फादर्स डे टू द बेस्ट। वी मिस यू।”

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon