Filmy Narad

Darshan Raval ने वाइफ धरल संग शेयर किया क्यूट वीडियो

July 15, 2025 | by Narad

darshan-raval-cute-video-with-wife-dharal-went-viral

Darshan Raval Cute Video: मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने हाल ही में अपनी पत्नी धरल सुरेलिया के साथ एक क्यूट स वीडियो साझा किया है, जिसपर फैंस खूब प्यार बरसा रहे है

मशहूर सिंगर दर्शन रावल (Darshan Raval) की दुनिया दीवानी है। फैंस उनके हर एक सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार करते है। वहीं कुछ दिनों पहले गायक ने अपने नए गाने मोरनी (Morni) की अनाउंसमेंट की थी। फैंस तभी से उनके इस सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं हाल ही में दर्शन ने अपनी वाइफ धरल के साथ एक क्यूट (Darshan Raval Cute Video) सा वीडियो शेयर करते हुए अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के बारे में अपडेट दिया है।

वायरल हुआ Darshan Raval Cute Video

दरअसल कुछ समय पहले ही दर्शन रावल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से के वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो दर्शन के इंस्टा लाइव (Darshan Raval Cute Video) के दौरान लग रहा है।

वीडियो में सिंगर को अपने फैंस से बातचीत करते देखा जा सकता है। वहीं तभी उनकी वाइफ धरल वहां आती है और दर्शन को पीछे से हग करके चली जाती है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Darshan Raval Cute Video

धरल और दर्शन का ये प्यारा सा वीडियो इंटरनेट यूजर्स का खूब दिल जीत रहा है। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए दर्शन ने अपने नए म्यूजिक वीडियो के बारे में अपडेट दिया है। उन्होने कैप्शन में लिखा, “कल 6 बजे मिलते है।”  इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में मोरनी लिखा है।

Darshan Raval Cute Video पर फैंस लुटा रहे प्यार

वहीं दर्शन रावल और धरल सुरेलिया का ये क्यूट वीडियो Darshan Raval Cute Video उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कंई फैंस ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट करते हुए प्यार बरसाया है। एक फैन ने लिखा, ‘क्यूटी।’ एक ने लिखा, ‘मिस्टर क्यूट रावल और मिसेज क्यूटी रावल एक साथ।’  एक ने लिखा, ‘आप दोनों काफी प्यारे लग रहे हो।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर इस वीडियो पर प्यार बरसाया है।

Darshan Raval Cute Video

कब रिलीज होगा दर्शन रावल का नया म्यूजिक वीडियो

बात करें दर्शन रावल के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो मोरनी की तो इसे दर्शन ने खुद गाया है और कंपोज भी किया है। वहीं इस गाने के लिरिक्स सिद्धार्थ, अमित भावस और दर्शन रावल ने लिखे है। वहीं पंखुड़ी रंजन ने इस म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट किया है।

Darshan Raval Cute Video

Darshan Raval Cute Video: बता दे कि दो दिन पहले दर्शन ने अपने इस गाने का पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर को शेयर करते हुए सिंगर ने बताया था कि ये गाना उनके लिए बेहद खास है। दर्शन ने लिखा था, “मोरनी 9 जुलाई को रिलीज हो रहा है। एक खूबसूरत स्टोरी और सॉन्ग सीधा मेरे दिल से, वीडियो और ऑडियो 6 बजे रिलीज होगा। मैं ये गाना आपको सुनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”

FAQ

Q-दर्शन रावल ब्लू फैमिली किसे कहते है ?

A- दर्शन रावल अपने फैंस को ब्लू आर्मी कहते है। बता दे कि यह नाम उन सभी लोगों के लिए है, जो दर्शन के गानों और उनके काम को पसंद करते है और उन्हें सपोर्ट करते है।

Q-दर्शन रावल ने अब तक कितने गाने गए है ?

A-बता दे कि दर्शन रावल अभी तक 100 से अधिक गाने गा चुके है। इन गानों में उनके कंई स्वतंत्र गाने और बॉलीवुड सॉन्ग भी शामिल है।

Q- दर्शान रावल ने शादी कब की ?

A-दर्शन रावल ने इसी साल की शुरूवात में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड धरल सुरेलिया के साथ शादी की है। बता दे कि इस कपल ने 18 जनवरी 2025 को सात फेरे लिए थे।

Q-दर्शन रावल की उम्र कितनी है ?

A-बता दे कि दर्शन रावल का जन्म साल 1994 में हुआ था और साल 2025 के अनुसार उनकी उम्र अभी 30 साल है।

यह भी पढ़े: Ahaan Panday और अनीत पड्डा की जबरदस्त एक्टिंग ने जीता दिल, रिलीज हुआ मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ का ट्रेलर 

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon