Sholay: बॉलीवुड के ही-मैन यानि धर्मेंद्र ने हाल ही में खुलासा किया कि शोले फिल्म में उन्हें वीरू नहीं बल्कि गब्बर और ठाकुर का रोल ऑफर किया गया था। इसके साथ ही अभिनेता ने इस फिल्म में अपने फेवरेट सीन के बारे में भी बताया है।
रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित साल 1975 में रिलीज हुई शोले (Sholay) हिंदी सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र लीड रोल में नजर आए थे। बता दे कि ये फिल्म दो दोस्तों जय (अमिताभ) और वीरू (धर्मेंद्र) की अटूट दोस्ती के बारे में है, जो मरते दम तक एक दूसरे का साथ निभाते है। इसके अलावा ये मूवी क्लासिकल एक्शन और ड्रामे से भी भरपूर है। वहीं इस साल इस फिल्म की रिलीज को 50 साल पुरे होए जाएँगे और ऐसे में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने इस मूवी से जुड़े अपने कुछ किस्से बताए है।
Contents
Sholay की रिलीज को पुरे हुए 50 साल
बता दे कि 15 अगस्त को इस शोले की रिलीज के 50 वर्ष पुरे हो जाएंगे। ऐसे में इस खास मौके पर इस मूवी का प्रीमियर इटली में किया जाएगा। वहीं इससे भी खास बात ये है कि इस बार इस मूवी के कटे हुए सीन्स को भी दिखाया जाएगा, यानि इटली में इस मूवी के रिस्टोर्ड वर्जन का प्रीमियर किया जाएगा। ऐसे में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र काफी खुश है और उन्होंने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (FHF) की प्रसंशा में कहा कि उन्होंने इस फिल्म में जान डाल दी।

धर्मेद्र को Sholay में ये 2 रोल हुए थे ऑफर
दरअसल धर्मेद्र ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि- ‘शोले में मुझे गब्बर और ठाकुर के रोल ऑफर किए गए था। हालाँकि मैं वीरू का किरदार निभाना चाहता था। दरअसल वीरू के किरदार का स्वभाव मेरे से काफी मिलता जुलता है।” दरअसल अभिनेता का कहना था कि फिल्म में जैसे वीरू दोस्ती निभाने वाला, मस्तीखोर और जिंदादिल इंसान था, वैसे ही वे अपनी रियल लाइफ में थे।

Sholay में धर्मेंद्र का फेवरेट सीन
वहीं इसके साथ ही धर्मेंद्र ने बताया कि इस फिल्म में उनके फेवरेट सीन कौन सा था। ही-मैन ने कहा कि- ‘टंकी वाला सीन, मंदिर वाला सीन और फिल्म में और भी कंई ऐसे दृश्य आए जिन्हे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हालाँकि इस फिल्म में साबसे इमोशनल और यादगार सीन वह तह जब जय के किरदार की मौत होती है।’ उन्होंने कहा कि ‘जहाँ जय मरता है वहां से इस फिल्म की पूरी कहानी पलट जाती है। दो दोस्तों के बीच के इमोशन इस सीन में साफ नजर आते है।’
Sholay है दुनिया का आठवाँ अजूबा- धर्मेंद
वहीं शोले फिल्म की तारीफ करते हुए ही-मैन ने इस मूवी को दुनिया का आठवाँ अजूबा बताया है। धर्मेंद्र ने कहा- ‘यह फिल्म इतनी अच्छी है कि इस फिल्म को आठवाँ अजूबा कहा जा सकता है और दर्शक भी इस बात से इंकार नहीं करेंगे।’
FAQ
Q- शोले के दौरान क्या जया बच्चन प्रेग्नेंट थी ?
A- जी हाँ, शोले (Sholay) की शूटिंग के दौरान जया बच्चन प्रेग्नेंट थी। यह फिल्म जहां अगस्त 1975 में रिलीज हुई थी, वहीं उनकी बेटी श्वेता बच्चन का जन्म मार्च 1974 में हुआ था।
Q-शोले में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला अभिनेता कौन है ?
A- बता दे कि शोले में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता धर्मेंद्र थे। इस फिल्म में वीरू का किरदार निभाने के लिए उन्हें डेढ़ लाख (1,50,000) रूपए फीस मिली थे।
Q-शोले की कास्ट की सैलरी कितनी थी ?
A-शोले में धर्मेंद्र को सबसे ज्यादा फीस यानि डेढ़ लाख रूपए मिले थे। अमिताभ को उससे कम यानि केवल 1 लाख रूपए मिले थे। इस फिल्म में ठाकुर का किरदार निभाने वाले संजीव कुमार को 1 लाख 25 हजार रूपए मिले थे।
वहीं Sholay में गब्बर यानि अजमद खान को 50 हजार रूपए मिले थे। इसके बाद बसंती का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री यानि हेमा मालिनी को 75 हजार रूपए फीस मिली थी। वहीं शोले फिल्म में सबसे कम फीस जया बच्चन को मिली थी। दरअसल उन्हें केवल 35 हजार रूपए मिले मिले थे।