Dhruv Rathee vs SRK: शाहरुख खान आखिर क्यों करते है पान मसाला का एड, ध्रुव राठी के सवालों के बीच वायरल हुआ SRK का पुराना वीडियो 

Dhruv Rathee vs SRK: ध्रुव राठी ने शाहरुख खान से सवाल किया है कि करोड़ों की नेट वर्थ होने के बावजूद भी वे आखिर क्यों पान मसाला का प्रचार करते है। इसी बीच SRK का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने…

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब एक बिलिनेयर बन चुके है। जी हाँ, SRK की नेट वर्थ अब 1.4 बिलियन डॉलर (लगभग 12,400 करोड़ तक पहुँच चुकी है। कमाई के मामले में शाहरुख ने हॉलीवुड के भी कंई एक्टर्स जैसे टॉम क्रूज तक को पीछे छोड़ दिया है। वहीं अब मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने एक वीडियो शेयर करते हुए किंग खान (Dhruv Rathee vs SRK) से सवाल किया है कि इतना पैसे होने के बावजूद भी वे आखिर पान मसाला जैसी हानिकारक चीजों का प्रचार क्यों करते है।

Dhruv Rathee vs SRK

दरअसल ध्रुव राठी ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे बता रहे है कि SRK की नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर तक पहुँच चुकी है, यानि रुपयों में करीब 12,400 करोड़ तक। इसके बाद ध्रुव शाहरुख से सवाल करते है कि क्या इतना पैसा काफी नहीं है ? अगर काफी है तो ऐसी क्या मजबूरी है कि अब भी आप पान मसाला जैसी हानिकारक चीजों को प्रमोट कर रहे हो ? वहीं अपने वीडियो के अंत में राठी ने लोगों से अपील की है इस वीडियो को इतना शेयर करे कि ये शाहरुख तक पहुँच जाए।

शाहरुख खान का पुराना वीडियो वायरल

वहीं ध्रुव राठी के एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक फैन ने SRK का पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जर्नलिस्ट किंग खान से सवाल करते है कि, ‘हेल्थ मिनिस्टर ने कहा है कि आप जैसे लोगों को सॉफ्ट ड्रिंक का प्रचार नहीं करना चाहिए क्योंकि आपको देखकर कंई बच्चे इसका सेवन करने लगता है।

मैं एक्टर हूँ, मुझे पैसे कमाने है…

इस सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने कहा था कि, “मैं ऐसे मंत्री से कहना चाहूंगा कि इसे बैन कर दे। इसकी हमारे देश में बिक्री न होने दे। अगर स्मोकिंग करना खराब है तो हमारे देश में सिगरेट का निर्माण न होने दे। अगर आपका मानना है कि कोल्ड ड्रिंक्स खराब है और यह हमारे लोगों को विषाक्त कर रहा है, तो इसे बनने मत दो।”

“देखिए… मेरा लॉजिक है कि आप इसे बंद नहीं कर रहे है क्योंकि इससे आपको रेवेन्यू प्राप्त हो रहा है। मैं ईमानदारी से कहूं, देखिए आपको लगता है कि कुछ उत्पाद हानिकारक है लेकिन फिर भी आप उन्हें बैन नहीं कर रहे, क्योंकि उनसे सरकार को रेवेन्यू प्राप्त होता है तो आप मेरा रेवेन्यू भी मत रोकिए। मैं एक एक्टर हूँ, मुझे काम करना है और उससे कमाई करनी है। साफ-साफ कह रहा हूँ कि अगर आपको लगता है कि कुछ गलत है, तो उसे बंद कर दीजिए। कोई समस्या नहीं है, बस उसे बनाना बंद कर दीजिए।”

Leave a ReplyCancel reply