Filmy Narad

Dilip Kumar Death Anniversary पर भावुक हुई सायरा बानो, शेयर की यादें  

July 7, 2025 | by Narad

dilip-kumar-death-anniversary-saira-got-emotional

Dilip Kumar Death Anniversary: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को इस दुनिया से गए आज 4 साल हो गए है। वहीं उनकी पुण्यतिथि पर उनकी वाइफ और एक्ट्रेस सायरा बानो ने उन्हें याद किया है।

हिंदी सिनेमा में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे है। उन्हें इस दुनिया से गए आज 4 साल हो गए है। दरअसल 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं दिलीप साहब भले ही इस दुनिया में न हो लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें आज भी खूब याद करते है। आज दिलीप की  डेथ एनिवर्सरी ( Dilip Kumar Death Anniversary) पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो ने भी एक भावुक पोस्ट साझा किया है।

Dilip Kumar Death Anniversary पर सायरा बानो का इमोशनल पोस्ट

दरअसल कुछ समय पहले ही सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिलीप कुमार की कंई अनदेखी तस्वीरें देखी जा सकती है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने अपना और दिलीप साहब का गाना ‘अकेले ही अकेले’ लगाया है।

Dilip Kumar Death Anniversary

वहीं इसके साथ ही सायरा बानो ने Dilip Kumar Death Anniversary पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखते हुए उन्हें याद किया है। सायरा ने लिखा, “साहब की कमी कभी नहीं मिट सकती लेकिन फिर भी, मैं आज भी उनके साथ हूँ… एक विचार में, मन में, मेरी आत्मा ने उनकी अनुपस्थिति में भी उनके साथ चलना सीख लिया है। हर साल इस दिन मैं खुद को साहिब की यादों को कोमल फूलों की तरह सहलाते हुए पाती हूँ।”

Dilip Kumar Death Anniversary पर उनके प्रसंशक भेजते है संदेश- सायरा

सायरा ने आगे बताया कि दिलीप कुमार के चाहने वाले उन्हें आज भी नहीं भूले है। एक्ट्रेस ने लिखा, “उनके प्रसंशक, शुभचिंतक, दोस्त और परिवार कभी नहीं भूलते। उनके प्यार और याद के संदेश प्रार्थनाओं की तरह आते है, गर्मजोशी से लिपटे हुए। और मैं उन सभी को कृतज्ञता भरे दिल के साथ पढ़ती हूँ, यह जानते हुए की दुनिया में अभी भी साहब के लिए वही जगह है, जो व्यकित वे थे और हमेशा रहेंगे।”

Dilip Kumar Death Anniversary

“आपने देखा होगा कि साहब केवल मेरी जिंदगी की ही खुशी नहीं थे, बल्कि वे पूरा युग थे। छह पीढ़ियों के एक्टर्स के लिए प्रेरणास्त्रोत और आने वाले एक्टर्स के लिए एक गाइडिंग स्टार। वे महान राजनेताओं के सबसे अच्छे साथी थे। पंडित जवाहरलाल नेहरू साहब, अटल बिहारी वाजपेयी साहब, नरसिंह राव साहब और उनक सबसे प्रिय मित्रों में से कुछ सबसे तेज दिमाग वाले वकील, अर्थसाश्त्री और उद्योगपति शामिल थे, लेकिन वे कभी भी आम आदमी की आत्मा से दूर नहीं हुए।”

दिलीप कुमार को क्रिकेट और फुटबॉल खेलना पसंद था

Dilip Kumar Death Anniversary पर सायरा ने आगे बताया कि साहब को खेलना बहुत पसंद था। एक्ट्रेस ने लिखा, “उन्हें खेल बहुत पसंद थे। वे क्रिकेट और फुटबॉल ऐसे खेलते थे जैसे वे मैदान पर ही पैदा हुए हो। वे अक्सर कहा करते थे कि ‘अगर किस्मत साथ नहीं देती तो नेशनल लेवल का प्लेयर होता।’ लेकिन किस्मत ने कुछ और ही सोच रखा था और दुनिया को अब तक का सबसे महान अभिनेता दे दिया। हालांकि इस आइकन के पीछे एक कोमल, मजाकिया और हँसमुख व्यक्ति था।”

Dilip Kumar Death Anniversary

सायरा के साथ अक्सर मस्ती-मजाक करते थे दिलीप कुमार

Dilip Kumar Death Anniversary: सायरा ने आगे बताया, “मुझे एक शाम अच्छी तरह से याद है। हमारा घर शास्त्रीय संगीत की धुनों से भर गया था। दरबार जोरों पर था और साहब चुपके से कुछ पल आराम करने के लिए चले गए। बाद में मुझे उनके द्वारा छोड़ा गया एक नोट मिला। जिसमें लिखा था, ‘मुझे नींद आ रही है, आप क्या सुझाव देंगी, आंटी ?… आपका 100%’ यह एक छोटी सी लाइन थी लेकिन प्यार और शरारत से भरपूर, वे ऐसे ही थे। उन्होंने साधारण से पलों को भी शाश्वत बना दिया। हर मजाक, हर नोट और हर नजर के जरिए, उन्होंने कुछ दुर्लभ चीजे पीछे छोड़ी, प्यार जो हमेशा बना रहता है।”

वहीं अपनी पोस्ट के अंत में सायरा ने लिखा, ‘दिलीप साहब हमेशा के लिए है। समय से परे, जीवन से परे। अल्लाह उन्हें अपने नूर और रहमत में हमेशा ढके रखे। आमीन।”

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon