Sardaar Ji 3: दिलजीत दोसांझ ने कहा की उनकी फिल्म पहलगाम हमले से पहले शूट हुई थी लेकिन इंडिया और पाकिस्तान के मैच अभी खेले जा रहे है। मुझे देशद्रोही कहा…
मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) को लेकर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। दरअसल इस फिल्म में दिलजीत ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के साथ काम किया था, जिसके बाद उन्हें देशद्रोही तक कहा गया। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक कलाकारों को भारत में पूरी तरह बैन कर दिया गया है। नतीजन दोसांझ की इस फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ और इसकी इंडिया में रिलीज पर रोक लगा दी गई। वहीं अब इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेले जा रहे है। ऐसे में दिलजीत ने पहली बार अपनी फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है।
Sardaar Ji 3 विवाद पर पहली बार बोले दिलजीत दोसांझ
Contents
दरअसल सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें हजारों लोगों के बीच स्टेज पर देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान दिलजीत इंडियन फ्लैग की तरफ हाथ करते हुए कहते है कि- ‘ये मेरे देश का झंडा है, इसके लिए हमेशा रिस्पेक्ट है। जो मेरी फिल्म आई थी सरदार जी 3, वो फरवरी में बनी थी। जो पहलगाम में दुखदायी घटना हुई, हमने तब भी अरदास की और हम अब भी अरदास कर रहे है कि जिन्होंने भी वो हमला किया उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। फर्क इतना है कि मेरी फिल्म पहले शूट हुई थी लेकिन मैच अभी खेले जा रहे है। लोगों ने कहा कि दिलजीत तो देश के खिलाफ है लेकिन ऐसा नहीं है।”
मुझे देशद्रोही कहा गया- दिलजीत
दिलजीत यहीं ही नहीं रुके उन्होंने मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, ‘नेशनल मीडिया ने मुझे एंटी-नेशनल दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन पंजाबी और सिख कम्युनिटी कभी भी देश के खिलाफ नहीं जाते। मैं कहने को बहुत कुछ कह सकता हूँ लेकिन मैं चुप रहा, बोला नहीं। मेरा मानना है कि अगर कोई आपको कुछ कहता है, तो उस जहर को अंदर नहीं लेना चाहिए। मैंने ये जिंदगी से सीखा है। कहने को अभी भी बहुत कुछ है लेकिन मैं कुछ नहीं कहूंगा। आज मेरे देश का झंडा दिखा तो मैं खुद को रोक नहीं पाया।”
‘सरदार जी 3’ को ओवरसीज रिलीज किया गया
बता दे कि फिल्म सरदार जी 3 में दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम किया था। इसके अलावा नीरू बाजवा, सोनम पब्बी और गुलशन ग्रोवर सहित कंई कलाकार भी नजर आए थे। मेकर्स के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग पहलगाम आतंकी हमले से पहले यानि फरवरी में ही पूरी हो चुकी थी। लेकिन इसके बावजूद भी इस फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ और फिल्म को भारत नहीं बल्कि विदेशों में रिलीज किया गया।