Diljit Dosanjh ने पूरी की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग, वरुण-अहान के साथ लड्डू खाकर यूं मनाया जश्न
July 26, 2025 | by Narad

Diljit Dosanjh ने बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर ली है। वहीं शूटिंग खत्म होते ही उन्होंने अपने को-स्टार्स के साथ लड्डू खाकर जश्न मनाया।
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। पिछले काफी दिनों से इस फिल्म की शूटिंग जोरों-शोरों से चल रही है। अक्सर इस फिल्म के सेट से BTS तस्वीरें और वीडियो सामने आती रहती है। बता दे कि पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल में नजर आने वाले है। दिलजीत पिछले काफी दिनों से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वहीं हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि अब इस फिल्म के लिए उनकी शुटिंग पूरी हो गई है।
Diljit Dosanjh ने पूरी की शूटिंग
Contents
दरअसल हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिलजीत बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी करने के बाद मिठाई बांटते नजर आ रहे है। इस दौरान उन्हें अपने को-स्टार्स वरुण धवन और अहान शेट्टी को लड्डू खिलाते हुए देखा जा सकता है।
दिलजीत ने सबको खिलाए लड्डू
वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलजीत ने सबका मुँह मीठा कराके और सभी से गले मिलकर सेट से विदा ली। वहीं वीडियो के अंत में दोसांझ को गाँव के लोगों और बच्चों को मिठाई खिलाते और उनके साथ सेल्फी क्लिक कराते देखा जा सकता है। इस प्यार से वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “बॉर्डर 2′ की शूटिंग खत्म, फिल्म में शहीद निर्मल जीत सिंह सेखों जी का किरदार निभाने का मौका मिला।”
वरुण धवन ने शेयर किया दिलजीत के साथ वीडियो
वहीं वरुण धवन ने भी इस दौरान का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, ‘दिलजीत पाजी का शूट खत्म हुआ, लड्डू भी बंट गए। दोस्ती का टेस्ट ही कुछ और होता है। थैंक्यू पाजी, आपकी और टीम की बहुत याद आएगी। बॉर्डर 2।”
वहीं दिलजीत ने वरुण के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “भाई जी बहुत-बहुत प्यार। पता ही नहीं चला कब शूट खत्म हो गया। भाई जी दरबार साहिब मत्था टेक के… ते फिर अर्शी दे छोले कुलचे। ज्ञान जी दी चा-कचोरी जरूर ट्राई करियो।”
अहान शेट्टी ने दिलजीत के लिए लिखा प्यारा नोट
वहीं अहान शेट्टी ने भी दिलजीत दोसांझ के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए उनका धन्यवाद किया है। अहान ने पंजाबी में लिखा, “बहुत-बहुत धन्यवाद, दिलजीत पाजी। फर्स्ट टाइम मिलना, पर लगदा ही नहीं सी। त्वाड्डी गर्मजोशी, विनम्रता और एनर्जी ने पुरे सेट दी वाइब ही चेंज कार दित्ती। दिल तो दुआ करदा हां, रब त्वानु हमेशा खुश रखे, ते चढ़दी कला वीच रखे। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह।’
वहीं दिलजीत दोसांझ ने अहान शेट्टी के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “भाई जी, आप जानते हो कि हम सब सुनील (शेट्टी) सर के कितने बड़े फैन है। आप उनकी विरासत को बड़ी ही खूबसूरती से आगे ले जा रहे हो। बहुत प्यार और रिस्पेक्ट और हाँ माल्टा की तस्वीरें जरूर सेंड करना।”
कब रिलीज होगी बॉर्डर 2 ?
बता दे कि बॉर्डर 2 साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आएँगे। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर यानि 23 जानवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी देखें: Diljit Dosanjh ने कॉन्ट्रोवर्सी के बीच Border 2 के सेट से शेयर किया वीडियो
RELATED POSTS
View all