Chandra Barot Death: अमिताभ बच्चन की साल 1978 में आई फिल्म डॉन को बनाने वाले निर्देशक चंद्र बरोट का निधन हो गया है। उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
साल 1978 में आई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन (Don) को बनाने वाले निर्देशक चंद्र बरोट (Chandra Barot) का निधन हो गया है। बता दे कि वे पिछले कंई सालों से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं मुंबई के जसलोक अस्पताल के बाद अब गुरु नानक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। वहीं आज 20 जुलाई को उन्होंने 86 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बरोट के निधन से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। अमिताभ से लेकर फरहान अख्तर तक कंई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
डॉन के निर्देशक चंद्र बरोट का निधन
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी सुपरहिट फिल्म के निर्देशक चंद्र बरोट के निधन पर दुख जताया है। बिग बी ने लिखा, “एक और, एक और दुखद क्षण। मेरे प्यारे दोस्त और मेरी डॉन मूवी के डायरेक्टर चंद्र बरोट का आज सुबह निधन हो गया है। इस क्षति को शब्दों में बंया करना मुश्किल है। हमने साथ में काम किया था लेकिन वे किसी और ज्यादा एक फैमिली फ्रेंड थे। मैं बस प्रार्थना ही कर सकता हूँ।”
फरहान अख्तर ने जताया दुख
वहीं साल 2006 में चंद्र बरोट की फिल्म डॉन को दोबारा बनाने वाले एक्टर, डायरेक्टर फरहान अख्तर को भी उनकी मौत से काफी दुख हुआ है। फरहान ने चंद्र बाबू की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “यह जानकार दुख हुआ की OG Don के डायरेक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे। RIP Chandra Barot जी, इनकी फैमिली के प्रति गहरी संवेदना।”
सुपरहिट रही थी Chandra Barot की डॉन मूवी
बता दे कि साल 1978 में आई ओरिजिनल डॉन फिल्म सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने दोहरी भूमिका निभाई थी। सलीम और जावेद ने इस फिल्म की पटकथा लिखी थी। इनके लिखे डायलॉग जैसे- ‘डॉन का इंतजार तो ग्यारह मुल्क की पुलिस कर रही है, डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुनकिन है’, फैंस के बीच काफी पसंद किए गए थे।
वहीं डॉन फिल्म के गाने ‘जिसका मुझे था इंतजार’, ‘खाइके पान बनारस वाला’ और ‘अरे दीवानो मुझे पहचानो’ भी काफी प्रसिद्ध हुए थे। कंई लोग आज भी इन गानों को काफी चाव के साथ सुनना पसंद करते है।
1978 में आई डॉन का बजट और कलेक्शन
बता दे कि Chandra Barot द्वारा निर्देशित डॉन मूवी बेहद कम बजट यानी 70 लाख रूपए में बनी थी। हालाँकि इस फिल्म ने अपनी उम्मीद से काफी ज्यादा यानि वर्ल्डवाइड 7.20 करोड़ रूपए की कमाई की थी। इसी के साथ ये फिल्म साल 1978 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
साल 2006 में फरहान ने बनाया था Chandra Barot की मूवी का रीमेक
वहीं डॉन फिल्म को मिली इतनी सफलता के बाद साल 2006 में एक्टर, डायरेक्टर फरहान अख्तर ने इस फिल्म को दोबारा बनाया था। फरहान ने इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज सितारों के साथ काम किया था।
फरहान अख्तर के द्वारा बनाया गया डॉन का ये रीमेक भी सक्सेसफुल रहा था। साल 2006 में आई डॉन, जिसे 40 करोड़ के बजट में बनाया गया था, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 106 करोड़ रूपए की कमाई की थी।
Chandra Barot ने डॉन के दोबारा बनने पर जताई थी खुशी
वहीं साल 2006 में फरहान अख्तर ने जब शाहरुख खान के साथ डॉन मूवी को दोबारा बनाया था, तो चंद्र बरोट ने खुशी जताई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब मैं अमिताभ बच्चन के साथ डॉन मूवी बना रहा था, तो हमें मीडिया की इतनी अटेंशन नहीं मिली थी। परंतु ये फिल्म समय के साथ कल्ट बनी। वहीं डॉन मूवी के दोबारा बनने पर उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था, कि जैसे कंई वर्षों के बाद उन्हें उनके काम के लिए प्रसंशा मिल रही हो।