Hema Malini Birthday: 77 साल की हुई हेमा मालिनी, बेटी ईशा देओल ने यूं लुटाया ‘ड्रीम गर्ल’ पर प्यार 

Hema Malini Birthday: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल उर्फ हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनकी बेटी ईशा देओल ने बेहद ही खास अंदाज में उन्हें शुभकामनाएँ दी।

दिग्गज अभिनेत्री और पॉलटिशयन हेमा मालिनी आज अपना 77वां जन्मदिन (Hema Malini Birthday) मना रही है। इस खास मौके पर उनके फैंस और कंई सेलेब्स उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है। वहीं हेमा की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए अपनी माँ को बर्थडे विश किया है।

Hema Malini Birthday Special

दरअसल हाल ही में ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें हेमा के बर्थडे सेलिब्रेशन की दौरान की है। इन फोटोज में ड्रीम गर्ल के गले में एक फूलों की माला नजर आ रही है, वहीं उनके पीछे भगवान जी की मूर्तियां देखी जा सकती है। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बर्थडे गर्ल ने पूजा-पाठ कर आप जन्मदिन सेलिब्रेट किया।

ईशा ने लुटाया माँ हेमा मालिनी पर प्यार

पहली तस्वीर में ईशा अपनी माँ के साथ पोज देते नजर आ रही है, वहीं दूसरी तस्वीर में उन्हें अपनी मम्मी को किस करते देखा जा सकता है। इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए ईशा ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरी क्वीन, मेरी मम्मा और देश की ड्रीम गर्ल। हम आपसे प्यार करते है।”

सायरा बानो ने भी दी जन्मदिन की शुभकामनाएँ

ईशा के अलावा पूर्व अभिनेत्री सायरा बानो ने भी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए हेमा मालिनी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सायर ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, “आज डियर हेमा मालिनी को बर्थडे विश करते हुए मेरा दिल खुशी से भर गया। हेमा हमेशा से ही शालीनता, सुंदरता और शांत शक्ति की प्रतिमूर्ति रही है, न केवल पर्दे पर बल्कि हर तरह से ड्रीम गर्ल। वर्षों से हमारी दोस्ती ,गर्मजोशी,आपसी सम्मान और सिनेमा के प्रति प्रेम और हंसी से भरे युग की साझा यादों पर आधारित रही है।”

इसके बाद सायरा ने अपनी पोस्ट में ‘ड्रीम गर्ल’ से अपनी हालिया मुलाकात का जिक्र किया है। वहीं पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, “प्यारी हेमा, आपके दिन हमेशा उसी प्यार से जगमगाते रहे, जो आप हमेशा दूसरों के जीवन में लाती है। आपके असीम सुख, शांति और अच्छे स्वस्थ की कामना करती हूँ।”

 

Leave a ReplyCancel reply