Filmy Narad

Gauahar Khan दूसरी बार माँ बनी गौहर खान, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म 

September 3, 2025 | by Narad

Gauahar Khan blessed with a baby boy at 42

Gauahar Khan एक बार फिर से माँ बन चुकी है। दरअसल एक्ट्रेस के ने एक बार फिर बेबी बॉय को जन्म दिया है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए…

मशहूर अभिनेत्री गौहर खान (Gauahar Khan) पिछले काफी दिनों से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। बता दे कि एक्ट्रेस ने कुछ महीनों पहले ही अपने पति जैद दरबार के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। वहीं अब इस इस कपल के घर फिर से किलकारी गूंज उठी है। दरअसल हाल ही में इन्होने एक पोस्ट शेयर करते हुए ये खुशखबरि फैंस के साथ शेयर की है।

Gauahar Khan के घरफिर गुंजी किलकारी

दरअसल कुछ समय पहले ही गौहर खान और जैद दरबार ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट पर शेर-शेरनी और उनके दो बच्चों की तस्वीर बनी हुई है। बता दे कि गौहर ने एक बार फिर एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। उनके बेटे का जन्म 1 सितंबर को हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक्ट्रेस एक बेटे जेहान की माँ है।

गौहर खान के दूसरे बेटे का जन्म कब हुआ ?

गौहर और जैद ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा है- “जेहान अपना साम्राज्य अपने नए बेबी ब्रदर के साथ शेयर कर बेहद खुश है, जिसका जन्म 1 सितंबर को हुआ है। हम अपने इस उत्साहित परिवार के लिए प्यार और आशीर्वाद की कामना करते है। कृतज्ञ और प्रसन्नचित माता-पिता जैद और गौहर।”

सेलेब्रिटीज दे रहे बधाईयां

जैद और गौहर के दूसरी बार पेरेंट्स बनने पर ढेरों सेलेब्स ने उन्हें बधाईयां दी है। कृति खरबंदा ने लिखा, ‘बधाई हो।’ नीति मोहन ने लिखा, ‘OMG, हमें ये खबर सुनकर बेहद खुशी हुई, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई, खासकर जेहान को।’ सोफिया चौधरी ने लिखा, ‘Aww  माशाल्लाह। … आप दोनों को बधाई।’ करण ग्रोवर ने लिखा, ‘ढेर सारी प्रार्थनाएँ।’ स्वरा भास्कर ने लिखा, बधाई हो Gau’  इसके अलावा भी अमायरा दस्तूर और दीया मिर्जा सहित कंई सेल्स ने कमेंट कर इस पोस्ट पर प्यार बरसाया है।”

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon