गौहर खान ने अपने बेटे को दिया ये क्यूट नाम, शेयर की न्यूबोर्न बेबी की पहली झलक 

Gauahar Khan Baby Name: गौहर खान ने अपने न्यूबोर्न बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने बेटे के नाम का खुलासा भी कर दिया है।

एक्ट्रेस गौहर खान कुछ दिनों पहले ही दूसरी बार माँ बनी है। बता दे कि इससे पहले भी गौहर और उनके पति जैद दरबार का एक बेटा है, जिसका नाम जेहान है। अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर एक बेबी बॉय की जन्म दिया है। वहीं अब उन्होंने अपने लाड़ले के नाम का खुलासा (Gauahar Khan Baby Name) भी कर दिया है।

Gauahar Khan Baby Name

दरअसल कुछ समय पहले ही गौहर ने अपने दोनों बेटों की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके चेहरे तो नहीं लेकिन नन्हे से हाथ नजर आ रहे है। इस प्यारी सी फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने छोटे बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है।

गौहर और जैद ने अपने छोटे बेटे का नाम ‘फरवान’ रखा है। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- “फरवान, जेहान अपने छोटे भाई का परिचय करवाते हुए। अल्लाहुम्मा बारीक लाहु।”

बिग बॉस में किया था खुलासा

बता दे कि गौहर खान कल अपने देवर व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आवेज दरबार को मोटिवेट करने बिग बॉस 19 में पहुंची थी। वहां से जाते समय उन्होंने अपने बेटे के नाम का खुलासा कर दिया था। दरअसल गौहर ने कहा था- बाय आवेज, जेहान तो पहले से ही आपका इंतजार कर रहा है, साथ ही फरवान भी आपका इंतजार कर रहा है। गौहर के इस स्टेटमेंट से उनके फैंस ने पहले ही कयास लगा लिया था कि उनके छोटे बेटे का नाम फरवान है।

साल 2020 में रचाई थी शादी

बता दे कि गौहर खान ने अपने से 12 साल छोटे एक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैद दरबार से शादी रचाई थी। इन्होने 2020 में निकाह किया था, इसके बाद ये कपल साल 2023 में अपने पहले बेटे जेहान के पेरेंट्स बने। वहीं अब इनके घर दूसरे बच्चे यानि एक और बेटे ने जन्म लिया है।

Scroll to Top