Filmy Narad

Gia Manek ने शेयर की अपनी शादी की अनदेखी तस्वीरें 

August 25, 2025 | by Narad

Gia Manek and Varunn Jain New Wedding Photos

Gia Manek: टीवी की ‘गोपी बहू’ यानि जिया मानेक ने अपनी शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। बता दे कि एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही वरुण जैन के साथ शादी रचाई है।

टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जिया मानेक (Gia Manek) ने कुछ दिनों पहले ही टीवी एक्टर वरुण जैन के साथ शादी रचाई है। बता दे कि इनकी शादी एक काफी निजी समारोह था, जिसमें कुछ करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे। इस नवविवाहित जोड़े ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी शादी का ऐलान किया था।

Gia Manek को वेडिंग फोटोज

वहीं अब जिया मानेक और वरुण जैन ने अपनी शादी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे है। पहली फोटो में ‘गोपी बहू’ को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है, वहीं उनके दूल्हे राजा उन्हें प्यार से निहार रहे है। दूसरी फोटो में दोनों को गले में वरमाला डाले देखा जा सकता है। वहीं अन्य तस्वीरों में भी दोनों को अपनी शादी की रश्में निभाते हुए देखा जा सकता है।

एक्ट्रेस ने जताया आभार

इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “वेल्लियंगीरी पहाड़ियों के पवित्र और शांत वातावरण में… दिव्य कृपा, आनंद और कृतज्ञता में डूबे हुए भूत शुद्धि विवाह की इस सुस्पष्ट, सरल, गहन और पवित्र प्रक्रिया से गुजरते हुए, हमने सचमुच खुद को धन्य महसूस किया। हमारे सभी प्रियजन, जो विवाह में शामिल नहीं हो सके, उन्हें मैं ये बता दूँ कि आपका प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएँ, हर कदम पर हमारे साथ है। शब्दों से परे आभारी हूँ।”

‘गोपी बहू’ के किरदार ने दिलाई पहचान

बात करें प्रोफेशनल लाइफ कि तो जिया मानेक ने साल 2010 में फिल्म ‘न घर के ना घाट के’ से अपने करियर की शुरूवात की थी। इसके बाद उन्हें स्टार प्लस के सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाने का मौका मिला, जिससे उन्हें खूब लोकप्रियता मिली। वहीं इसके बाद भी जिया ने ‘जीनी और जुजु’ व ‘तेरा मेरा साथ रहे’ सहित कंई शोज में काम किया है।

वहीं जिया के पति और एक्टर वरुण जैन भी कंई टीवी सीरयल्स में काम कर चुके है। हालाँकि वरुण को असली पहचान सीरियल ‘दीया और बाती हम’ से मिली थी।

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon