Gustaakh Ishq Movie: स्टोरी, स्टार कास्ट और बजट समेत विस्तृत जानकारी

Gustaakh Ishq Movie: रोमांटिक मूवी गुस्ताख़ इश्क सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। मनीष मल्होत्रा के निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

गुस्ताख़ इश्क फिल्म

Gustaakh Ishq एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जो प्रेम, कविता और गलतफहमियों की जटिलताओं पर आधारित है। यह फिल्म मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस स्टेज5 प्रोडक्शंस की तीसरी फिल्म है और मनीष मल्होत्रा का फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू है। फिल्म का मूल शीर्षक “उल जलूल इश्क़” था, जिसे बाद में बदल दिया गया। यह एक हार्टवार्मिंग और क्वर्की टेल है जो प्रेम की गहराइयों को पर्दे पर  एक्सप्लोर करती है।

Gustaakh Ishq फिल्म की स्टोरी

Gustaakh Ishq फिल्म की कहानी नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान (विजय वर्मा द्वारा निभाया गया) के इर्द-गिर्द घूमती है। जो दिल्ली आता है ताकि वह एक रिटायर्ड कवि अज़ीज़ (नसीरुद्दीन शाह) से परफेक्ट शायरी/कविता लिखना सीख सके। इस दौरान वह अज़ीज़ की बेटी मिन्नी (फातिमा सना शेख) से प्यार करने लगता है। जो एक टीचर है। लेकिन कई गलतफहमियां उनके बीच एक बड़ा रिफ्ट पैदा कर देती हैं। कहानी प्रेम की मासूमियत, कविता की दुनिया और पारिवारिक रिश्तों को बखूबी दर्शाती है। जिसमें हास्य और इमोशन का मिश्रण है। यह एक हल्की-फुल्की लेकिन भावुक यात्रा है जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी।

गुस्ताख़ इश्क की स्टार कास्ट

फिल्म का मुख्य कलाकारों का चयन शानदार है, जिसमें अनुभवी और युवा टैलेंट का मेल है। यहां मुख्य कास्ट की सूची है।

  • विजय वर्मा: नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान (मुख्य नायक, शायरी सीखने वाला प्रेमी)
  • फातिमा सना शेख :  मिन्नी (अज़ीज़ की बेटी, टीचर और नायिका)
  • नसीरुद्दीन शाह : अज़ीज़ (रिटायर्ड कवि, मेंटर)
  • शरिब हाशमी : सहायक भूमिका (विवरण उपलब्ध नहीं)
  • मीनाक्षी चूग : सहायक भूमिका
  • रोहन वर्मा :  सहायक भूमिका

अन्य कलाकारों में छोटी-मोटी भूमिकाएं भी हैं, लेकिन मुख्य फोकस इन चार सितारों पर है।

गुस्ताख़ इश्क की रिलीज डेट

Gustaakh Ishq फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 24 नवंबर 2025 को गोवा में 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के गाला प्रीमियर सेक्शन में होगा। थिएट्रिकल रिलीज भारत में 28 नवंबर 2025 को होगी। मूल रूप से 21 नवंबर को रिलीज प्लान थी लेकिन 120 बहादुर फिल्म से क्लैश से बचने के लिए टाल दी गई। अब यह तेरे इश्क़ में फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी।

ये भी पढ़ें : रोहन मेहरा से लेकर जन्नत जुबैर तक Ashnoor Kaur के सपोर्ट में उतरे ये सितारे, बॉडी शेमिंग करने वाले कंटेस्टेंट को लगाई लताड़ 

Leave a ReplyCancel reply