Filmy Narad

Hamara Dil Aapke Paas Hai के 25 साल पुरे होने पर अनिल कपूर ने याद किए पुराने दिन, कहा- ‘ऐश्वर्या राय ने…’

August 24, 2025 | by Narad

25 years of Hamara Dil Aapke Paas Hai

Hamara Dil Aapke Paas Hai: अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ को 25 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर अनिल ने…

अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और सोनाली बेंद्रे की फिल्म हमारा दिल आपके पास है (Hamara Dil Aapke Paas Hai) को आज 25 साल पुरे हो गए है। बता दे कि साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन दिवंगत निर्देशक/अभिनेता सतीश कौशीक ने किया था। यह फिल्म उस साल की बड़ी हिट साबित हुई थी। दरअसल 8 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने करीब 30 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं आज इस मूवी की 25वीं एनिवर्सरी पर अनिल ने पुराने दिनों को याद किया है।

Hamara Dil Aapke Paas Hai के 25 साल

दरअसल कुछ समय पहले ही अनिल कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो कोलाज शेयर किया है। इसमें अनिल, ऐश्वर्या और सतीश कौशिक की कंई तस्वीरें देखी जा सकती है। इन फोटोज को शेयर करते हुए अभिनेता ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।

अनिल ने लिखा, “हमारा दिल आपके पास है ने आज 25 साल पुरे कर लिए और मेरा दिल आज मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक की यादों से भर गया है। मुझे अभी भी याद है कि कैसे ऐश्वर्या इस स्पेशल जर्नी का हिस्सा बनी थी। जब हम ताल की शूटिंग कर रहे थे तो मैं ऐश्वर्या की अद्भुत प्रतिभा से प्रभावित हुआ। मैंने नायडू साहब और सतीश जी को उनका नाम सुझाया। पहले तो कुछ संदेह था लेकिन जब सतीश ने सेट पर उन्हें देखा तो वे मन गए। बाकि सब इतिहास है।”

ऐश्वर्या की परफॉर्मेंस शानदार थी- अनिल कपूर

अनिल ने आगे लिखा, “दुर्भाग्य से, शूटिंग शुरू होने से पहले ऐश्वर्या को कुछ चिंता थी तो उन्होंने इस फिल्म से दुरी बना ली। इसके बाद सतीश जी और मैं उनके घर पहुंचे, हमने बातचीत की और सौभाग्य से वो ये फिल्म करने के लिए मान गई। मुझे बहुत खुशी हुई कि उन्होंने ये फिल्म की, क्योंकि इस मूवी में उनकी परफॉर्मेंस अभूतपूर्व थी और यह फिल्म सुपर हिट रही थी। ट्रेड और ऑडियंस दोनों ने इस काफी पसदं किया। यादों और उस मैजिक के लिए आभारी हूँ, जिसका हमने निर्माण किया और मेरा प्यारा दोस्त सतीश, जिसे मैं हर दिन याद करता हूँ।”

Hamara Dil Aapke Paas Hai के 25 साल

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon