Filmy Narad

Hina Khan: कैंसर के बाद हिना खान को काम मिलना हुआ मुश्किल,कहा- ‘प्लीज मुझे कॉल कीजिए’

August 10, 2025 | by Narad

hina-khan-reveals-she-did-not-get-work-due-to-cancer

Hina Khan: हिना खान ने हाल ही में खुलासा किया कि कैंसर के बाद से इंडस्ट्री में कोई भी उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं है। एक्ट्रेस ने बताया कि…

टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम कर चुकी मशहूर अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) के लिए बीता साल काफी मुश्किल भरा रहा। दरअसल इन्हे ब्रेस्ट कैंसर हो गया था और जिसकी वजह से इनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी काफी असर पड़ा। हिना ने बताया कि पिछले साल कैंसर की वजह से उन्हें कंई प्रोजेक्ट्स से पीछे हटना पड़ा और उन्होंने खुद कंई ऑफर्स के लिए मना भी किया। हालाँकि अब वे काम करने के लिए बिल्कुल तैयार है।

लोग मेरे साथ काम करने से हिचकिचा रहे थे-Hina Khan

दरअसल हिना खान ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि, “ब्रेस्ट कैंसर के बाद ये मेरा पहला (पति पत्नी और पंगा) प्रोजेक्ट है। मैं अब काम करना चाहती हूँ। वैसे तो किसी ने सीधे तौर पर मुझे ये नहीं कहा कि आप अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है लेकिन मुझे लगता है कि वे लोग सही थे जो उस वक्त मेरे साथ काम करने से हिचकिचा रहे थे।”

मैं ऑडिशन देने के लिए तैयार हूँ

हिना ने आगे कहा कि वे इस बात को पूरी तरह समझती है और वे अपने प्रति लोगों की सोच को बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक्ट्रेस ने आगे कहा- “पिछले एक साल से कास्टिंग कॉल की खामोशी के बावजूद भी अब भी मैं नए रोल्स करने के लिए तैयार हूँ। मैं ऑडिशन देने के लिए तैयार हूँ। मैं कहाँ रुकी ? पिछले एक साल से मुझे किसी ने कॉल नहीं किया, तमाम वजहों से। मैं हर चीज के लिए तैयार हूँ, प्लीज, फोन कीजिए मुझे।”

इस शो में नजर आ रही हिना खान

बता दे कि हिना खान इन दिनों कलर्स टीवी के शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही है। हाल ही में इस शो से हिना का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में वे अपने पति रॉकी जायसवाल की खूब तारीफ करते नजर आ रही थी।

यह भी देखें: कार्तिक आर्यन ने रक्षाबंधन पर लिया बहन कृतिका का आशीर्वाद, शेयर की राखी सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें 

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon