Filmy Narad

Shefali Jariwala Death: शेफाली के निधन से टूटे हिंदुस्तानी भाऊ

June 28, 2025 | by Narad

hindustani-bhau-is-broken-by-shefali-jariwala-death

Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन से उनके भाई यानि हिंदुस्तानी भाऊ को बड़ा झटका लगा है। भाउ ने कहा कि- ‘मोबाइल में तो उसका नाम है लेकिन अब फोन नहीं बजेगा।’

Shefali Jariwala Death: शेफाली के निधन से टूटे हिंदुस्तानी भाऊ

इंडस्ट्री में ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। बता दे कि उन्होंने कल रात 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा (Shefali Jariwala Death) कह दिया। शेफाली की मौत का कारण तो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उनकी जान चली गई।

Shefali Jariwala Death से हिंदुस्तानी भाऊ को लगा बड़ा झटका

वहीं शेफाली के यूँ अचानक निधन से उनकी फैमिली, दोस्तों और फैंस को बड़ा झटका लगा है।  एक्ट्रेस के माँ-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है। उनके इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी उनकी असामयिक निधन पर दुख जताया है। वहीं इसी बीच एक ऐसा सख्श भी है- जिसके लिए शेफाली के निधन पर यकीन करना मुश्किल हो रह है और वो इंसान है- हिंदुस्तानी भाऊ यानि विकास फाटक।

Shefali Jariwala Death पर हिंदुस्तानी भाऊ

हर रक्षाबंधन पर भाऊ को राखी बाँधती थी शेफाली

Shefali Jariwala Death: बता दे कि शेफाली जरीवाला का कोई रियल ब्रदर तो नहीं था लेकिन वे हिंदुस्तानी भाऊ को अपना भाई मानती थी। दरअसल बिग बोस 13 के दौरान इन दिनों के बीच सिब्लिंग्स जैसा रिश्ता पनपा था। वहीं बिग से निकलने के बाद भी दोनों ने ये रिश्ता बखूभी निभाया। शेफाली हर रक्षाबंधन पर भाऊ को राखी बाँधती थी। इसके अलावा वे गणेश चतुर्थी और भाई-दूज जैसे त्यौहार भी उनके साथ ही मनाती थी।

Shefali Jariwala Death

 

Shefali Jariwala Death पर हिंदुस्तानी भाऊ ने कही ये बात

वहीं हिंदुस्तानी भाऊ भी शेफाली को बिल्कुल अपनी बहन और बेटी की तरह मानते थे। आज भी वे उनके निधन की खबर सुनते ही वे दौड़े-दौड़े हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान उनकी आँखों से आंसू बह रहे थे। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान भाऊ ने कहा कि- बेटी थी वो मेरी।’ यानि विकास शेफाली को बिल्कुल अपनी बेटी की तरह ही मानते थे।

Shefali Jariwala Death

रक्षाबंधन और भाई दूज अक्सर भाऊ के साथ मनाती थी शेफाली जरीवाला

विकास ने बताया कि राखी और भाई दूज जैसे त्योहारों पर शेफाली उन्हें जरूर फोन करती थी और उनका मोबाइल सुबह से शाम तक बजता रहता है। हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा- ‘जो भी हुआ, बहुत बुरा हुआ। हम सोच भी नहीं सकते थे कि ऐसा होगा। जो साल में दो-तीन बार मेरा फोन सुबह से शाम तक बजता रहता था, वो एक तो रक्षाबंधन के टाइम पर, एक गणपति बप्पा के टाइम पर एक भाऊ बीज के टाइम पर। बस अब मोबाइल में तो नाम है उसका, लेकिन फोन नहीं बजेगा।’ इतना कहते ही भाऊ काफी इमोशनल हो जाते है (Shefali Jariwala Death) और उनकी आँखों में आंसू आ जाते है।

शेफाली से टूटे हिंदुस्तानी भाई

बेहद दुखी दिखे शेफाली के पति

वहीं Shefali Jariwala Death से उनके पति और एक्टर पराग त्यागी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हॉस्पिटल के बहार पराग बेहद निराश दिखे। इस दौरान उनके चेहरे पर अपनी पत्नी को खोने का दुख साफ नजर आ रहे था।

शेफाली जरीवाला का निधन कब और कैसे हुआ था ?

शेफाली के दोस्त ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि एक्ट्रेस का निधन (Shefali Jariwala Death) कल रात 11 बजकर 27 मिनट पर हुआ था। वहीं तबियत बिगड़ने के बाद रात 11 या सवा ग्यारह बजे उन्हें हॉस्पिटल ले जाय गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वैसे तो अभी शेफाली के निधन की वजह के बारे में स्पष्ट जानकरी सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया से बातचीत के दौरान उनके एक दोस्त ने बताया की शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है। एक्ट्रेस के दोस्त का ये वीडियो फिल्मीज्ञान नामक पेज पर शेयर किया गया है। आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है।

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon