Rakesh Roshan Birthday: पिता राकेश रोशन के बर्थडे पर ऋतिक रोशन ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें
September 6, 2025 | by Narad

Rakesh Roshan Birthday: ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन के बर्थडे पर कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इसके साथ ही एक्टर ने अपना पापा के लिए…
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन आज अपना 76वां जन्मदिन (Rakesh Roshan Birthday) मना रहे है। इस खास मौके पर कंई सेलेब्रिटीज और फैंस ने उन्हें शुभकामनाएँ दी है। वहीं अब राकेश के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें साझा करते हुए अपने उनपर प्यार लुटाया है।
Rakesh Roshan Birthday Special
Contents
दरअसल कुछ समय पहले ही ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन के साथ कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में से कुछ उनके बचपन के दौरान की है। वहीं इन तस्वीरों में ऋतिक के माता-पिता काफी यंग लग रहे है।
पापा के लिए ऋतिक का खास नोट
इन अनमोल यादों को शेयर करते हुए War अभिनेता ने अपने पिता के लिए एक बेहद खास नोट भी लिखा है। ऋतिक ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा। मेरे अंदर इस लचीलेपन का निर्माण करने के लिए धन्यवाद। जब जिंदगी मुश्किल हो जाती है, तो यह घर जैसा लगता है। मेरे अंदर के सैनिक को न तो कोई हिला सकता है और न ही कोई हिला पाएगा। सालों से मैंने मुश्किल परिस्थितियों को देखा है और सीखा है और मुझे पता है कि आपने भी ये सीखा है।”
“अपने अंदर योग्यता की खोज, बस होने की सादगी, बाहरी मान्यता का पतन… आज मैं बैलेंस बनाकर चलता हूँ, जैसे कि आप चलते है। कभी कंप्लीट नहीं लेकिन अब खाली भी नहीं। कठिन रास्ते पर चले बिना, मैं कभी भी क्षमता और ज्ञान के इस मुकाम तक नहीं पहुँच पाता। मुझमे उस सैनिक का निर्माण करने के लिए और सबसे अच्छा टीचर होने के लिए धन्यवाद, जिसकी कोई भी कामना कर सकता है। मैं गर्व से (और मजबूती) से खड़ा हूँ, क्योंकि मैं आपका बेटा हूँ। आई लव यू।”
सेलेब्स भी लुटा रहे प्यार
वहीं ऋतिक का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस के साथ-साथ कंई सेलेब्स ने इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है। संजय कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे।’ फरहान अख्तर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे।’ सुजैन खान ने लिखा, ‘ब्यूटीफुल।’ सोफिया चौधरी ने लिखा, ‘खूबसूरत तस्वीरें और शब्द, हैप्पी बर्थडे।’ वहीं राकेश रोशन ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपने बेटे का शुक्रिया किया है। उन्होंने लिखा, “डुग्गु प्यार और शुभकामनाएँ हमेशा।”
RELATED POSTS
View all