Site icon Filmy Narad

ईशान खट्टर ने Homebound की सेट से शेयर की BTS तस्वीरें, कहा- ‘वो दिन याद आ रहे है जब…’

ईशान खट्टर ने Homebound की सेट से शेयर की BTS तस्वीरें

Homebound: ईशान खट्टर ने आज अपनी फिल्म होमबाउंड की रिलीज पर पुराने दिनों को याद किया है। एक्टर ने इस फिल्म के सेट से कुछ BTS तस्वीरें शेयर करते हुए…

नेशनल अवार्ड विनर नीरज घायवन द्वारा निर्देशित फिल्म होमबाउंड (Homebound) काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। बता दे कि मई 2025 में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कांस फिल्म फेस्टीवल के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में हुआ था, जहां दर्शकों ने इसे 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन दिया था। वहीं आज ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर स्टारर इस मूवी को भारत में भी रिलीज कर दिया गया है। इस खास मौके पर ईशान ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए पुराने दिनों को याद किया है।

Homebound के सेट से BTS तस्वीरें

दरअसल कुछ समय पहले ही ईशान खट्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें बाराबंकी, उत्तर प्रदेश की है। पहली तस्वीर में डायरेक्टर ईशान और विशाल को सीन समझाते नजर आ रहे है। दूसरी तस्वीर में दोनों एक्टर्स को अन्य लोगों के साथ देखा जा सकता है। एक तस्वीर में ईशान ने विशाल को गोद में उठाया हुआ है। जबकि अन्य फोटोज में भी उन्होंने गांव की झलक व कंई बिहाइंड द सीन्स दिखाए दिखाए है।

इन फोटोज को शेयर करते हुए ईशान ने लिखा, “आज होमबाउंड की रिलीज के दिन वो  पहले दिन याद आ रहे है, जिन्होंने हमें इस कहानी को गहराई से समझने की क्षमता दी। तैयारी…अगस्त 2024 ।”

होमबाउंड की कहानी

बता दे कि होमबाउंड दो ऐसे बचपन के दोस्तों की कहानी है, जो पुलिस की नौकरी का सपना देखते है। दोनों उम्मीद करते है कि ये जॉब उन्हें वो सम्मान और इज्जत दिलाएगी जो उन्हें कभी नहीं मिली। हालाँकि ये दोनों जैसे-जैसे अपने इस सपने के करीब पहुँचते है, इनके बढ़ते हुए संघर्ष और दबाव इनकी दोस्ती में अड़चने पैदा कर देती है।

ऑस्कर्स के लिए चुनी गई ये फिल्म

गौरतलब है कि मई 2025 में होमबाउंड का प्रीमियर कांस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां लोगों की तरफ से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। दरसअल प्रीमियर के बाद इस फिल्म को 9 मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला था, जो किसी भी मूवी के लिए अपने आप में बहुत बड़ी बात है। वहीं हाल ही में इस फिल्म को ऑस्कर्स 2026 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया है। बता दे कि ये फिल्म 98वें एकेडमी अवार्ड्स में भारत की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करेगी।

Exit mobile version