Filmy Narad

केक, कैंडल और फेवरेट लोग… Jannat Zubair ने यूं मनाया अपना 24वां जन्मदिन 

August 30, 2025 | by Narad

Jannat Zubair celebrated 24th birthday with her favorite people

Jannat Zubair ने अपना 24वां जन्मदिन अपने फेवरेट लोगों के साथ सेलिब्रेट किया। सामने आई तस्वीरों में एक्टेस की फैमिली और उनके दोस्त…

मशहूर अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर (Jannat Zubair ) 29 अगस्त को 24 साल की हो गई है है। एक्ट्रेस के इस खास दिन पर उनके दोस्तों और फैंस ने उन्हें खूब शुभकामनाएँ दी। वहीं अब जन्नत ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। सामने आई फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया।

Jannat Zubair की बर्थडे सेलिब्रेशन फोटोज

दरअसल कुछ समय पहले ही जन्नत जुबैर ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। अपने इस खास दिन पर एक्ट्रेस ब्राउन कलर की शार्ट ड्रेस पहने काफी खूबसूरत लग रही थी।वहीं जन्नत ने अपना बर्थडे अपने फेवरेट लोगों यानि अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया।

पहली फोटो में जन्नत को अपना बर्थडे केक कट करते देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस के पेरेंट्स और भाई उन्हें किस करते नजर आ रहे है। एक फोटो में जन्नत अपनी बेस्टफ्रेंड व एक्ट्रेस रीम शेख के साथ नजर आ रही है। वहीं अन्य वीडियो में भी उन्हें नाचते-गाते और खूब एन्जॉय करते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जन्नत ने लिखा, “केक कैंडल्स और मेरे फेवरेट लोग।”

बेस्ट फ्रेंड शिवांगी जोशी ने लुटाया था प्यार

बता दे कि बीते दिन एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने भी कंई प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए और एक लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए इन्हे बर्थडे विश किया था। शिवांगी ने जन्नत को अपनी बेस्ट फ्रेंड, फैमिली, कांस्टेंट, सेफ स्पेस और अपना फॉरएवर पर्सन बताया था।

रीम शेख ने जन्नत के लिए लिखा खूबसूरत नोट

इसके अलावा रीम शेख ने भी जन्नत के साथ कंई फोटज शेयर करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रीम ने लिखा, “वो जो मुझे मेरी माँ की तरह डाँटती है। वो जो मुझे मेरी बड़ी बहन की तरह प्यार करती है। वो जो कभी भी मुझे डिनर के लिए पे नहीं करने देती। वो जिसका दिल सोने का है। वो जो मेरी शादी को लेकर मुझसे भी ज्यादा एक्साइटिड होगी। वो जिसके पास मेरे बच्चे तब रहेंगे, जब मैं किसी काम में फंस जाउंगी। वो जो मेरे बच्चों को बिगड़ेगी। वो जो मेरे बच्चों की सबसे प्यारी खाला बनेगी। वो जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूँ… उसे जन्मदिन मुबारक हो।”

 

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon