Reem Shaikh Birthday: बेस्ट फ्रेंड रीम शेख के बर्थडे पर जन्नत जुबैर का प्यार भरा नोट, कहा- ‘तुम्हारी लाइफ आसान नहीं रही लेकिन…’
सितम्बर 8, 2025 | by Narad

Reem Shaikh Birthday: जन्नत जुबैर ने अपनी बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस रीम शेख के जन्मदिन पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है।
टीवी की मशहूर अभिनेत्री रीम शेख आज अपना 23वां जन्मदिन (Reem Shaikh Birthday) मना रही है। इस खास मौके पर इंडस्ट्री से उनके कंई दोस्तों और फैंस ने उन्हें शुभकामनाएँ दी है। वहीं अब रीम की बचपन की दोस्त और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने भी एक प्यार सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।
Reem Shaikh Birthday
दरअसल कुछ समय पहले ही जन्नत जुबैर ने अपनी दोस्त रीम के साथ कंई अनदेखी तस्वीरें और वीडियो साझा की है। इनमें से कुछ तस्वीरें उनके वेकेशन की है, जबकि कुछ अन्य में दोनों को साथ में मस्ती करते देखा जा सकता है। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी बेस्टी के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है।
जन्नत ने लिखा, “जिस दिन हम ऑडिशन और शूटिंग के दौरान पहली बार मिले थे, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि 16 साल बाद तुम मेरी जिंदगी का इतना बड़ा हिस्सा बन जाओगी। तुम केवल मेरी बेस्ट फ्रेंड ही नहीं बल्कि मेरी छोटी बहन हो। मैंने तुम्हे चुपचाप लड़ाईयां लड़ते देखा है, जब भी तब कोई नहीं देख रहा था। मैंने तुम्हे इतनी शालीनता के साथ उनसे उबरते देखा है कि ये मुझे हर दिन प्रेरित करता है।”
मुझे तुम पर गर्व है- जन्नत
जन्नत ने आगे लिखा, “तुम्हारे अंदर एक कोमलता है, जो दुनिया को नजर नहीं आती लेकिन मुझे दिखती है। मैंने देखा है कि कैसे तुम अपना सब कुछ उन लोगों को दे देती हो, जिनसे तुम प्यार करती हो। जिस तरह से तुम अपने आप को ऊपर उठाती हो, तब भी जब यह केवल असंभव लगता है और जिस तरह से तुम इन सब के बावजूद भी मुस्कुराती रहती हो। यही बात तुम्हे मेरे लिए इतना दुर्लभ, खूबसूरत और अनमोल बनाती है।”
“अब जब तुम 23 साल कि हो गई हो तो मैं तुम्हे बताना चाहती हूँ कि मुझे तुम पर कितना गर्व है- सर्वाइव करने के लिए, ग्रो करने के लिए और वो महिला बनने के लिए जो तुम आज हो। मुझे पता है, लाइफ तुम्हारे लिए आसान नहीं रही है लेकिन तुमने हर जख्म को एक कहानी में बदल दिया है। मैं बस तुम्हारे लिए कामना करती हूँ कि यह साल और भी अच्छा, उज्जवल हो और तुम्हे वो सारी खुशियाँ दे, जिसकी तुम हकदार हो। हैप्पी बर्थडे माई फॉरएवर गर्ल, मेरी सिस्टर और मेरा सेफ प्लेस। मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करती हूँ।”
RELATED POSTS
View all