Jay Bhanushali और माही विज शादी के 14 साल बाद ले रहे तलाक, किसे मिलेगी 3 बच्चों की कस्टडी 

Jay Bhanushali और माही विज शादी के 14 साल बाद अलग हो रहे है। दरअसल दोनों का तलाक हो चूका है और इनके बच्चे…

Mahhi Vij-Jay Bhanushali Divorce: टीवी इंडस्ट्री से एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल टीवी का मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज शादी के 14 साल बाद अलग हो रहे है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों को तलाक हो चूका है और अब दोनों कानूनी रूप से अलग हो चुके है।

Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce

बता दे कि जय भानुशाली और माही विज के बीच लंबे समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। दोनों ने बच्चों के खातिर अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, हालाँकि इसमें सफलता नहीं मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक जय और माही ने कुछ महीनों पहले कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। वहीं अब दोनों का डिवोर्स हो चूका है।

किस वजह से हुआ जय-माही का तलाक

गौरतलब है कि कुछ महीनों पहल भी जय और माही के डिवोर्स की खबरें सामने आई थी। लेकिन उस समय माही ने कहा था कि वे इसे क्लियर करना जरुरी नहीं समझती। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच ट्रस्ट इशू को लेकर कुछ परेशानी थी, जिसकी वजह से उन्होंने अलग होने का फैंसला किया।

किसे मिलेगी तीनों बच्चों की कस्टडी

जानकारी के लिए बता दे कि जय भानुशाली ने साल 2011 में माही विज से लव मैरिज की थी। इसके बाद इन्होने साल 2017 में दो बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया। वहीं साल 2019 में इनकी बेटी तारा का जन्म हुआ। ऐसे में अब देखना होगा कि तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी किसे मिलती है।

यह भी देखें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड Raj Nidimoru के साथ जिम पहुंची सामंथा रुथ प्रभु, वायरल वीडियो के बाद तेज हुए डेटिंग के चर्चे 

यह भी देखें: Itti Si Khushi की शूटिंग के दौरान सुंबुल तौकीर को आई बहन सानिया की याद, कहा- ‘कुछ सीन रील और रियल लाइफ में…’

Leave a ReplyCancel reply