‘क्या कर रहे है आप…’, सेल्फी लेने वाले सख्श पर भड़की Jaya Bachchan, दिया धक्का
August 12, 2025 | by Narad

Jaya Bachchan Latest Video: जैसे ही सख्श जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है तो वे उन्हें धक्का दे देती है। इतना ही नही जया भड़कते हुए उस सख्श को सबके सामने डांट भी लगाती है।
बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ जया बच्चन अक्सर (Jaya Bachchan) अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए चर्चा में बनी रहती है। दरअसल उन्हें ये बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि लोग बिना मर्जी के उनकी तस्वीरें क्लीक करें। अक्सर सोशल मीडिया पर जया के कंई वीडियो वायरल होते रहते है, जिसमें वे पैपराजी और कंई फैंस को डांट लगाते नजर आती है। वहीं अब सोशल मीडिया पर इनका एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जया एक बार फिर अपना आपा खोते नजर आ रही है।
Jaya Bachchan ने फैन को दिया धक्का
Contents
दरअसल समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन अन्य लोगों के साथ कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बहार मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने रेड साड़ी और सिर पर एक टोपी पहनी थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सख्श चुपके से उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। वहीं जैसे ही एक्ट्रेस की नजर उस शख्स पर पड़ती है तो वे काफी गुस्सा हो जाती है।
जया गुस्से में उस इंसान को जोर से धक्का देती है और उन पर भड़कते हुए कहती है- ‘क्या कर रहे है आप, व्हाट इज दिस ?’
लोगों को पसंद नहीं आया जया बच्चन का ये व्यवहार
जया बच्चन के इस रुड बिहेवियर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कंई लोगों ने उनके इस व्यवहार पर आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि फैंस को उनके साथ सेल्फी नहीं लेनी चाहिए।
यह भी जरूर देखें: Big B: मूसलाधार बारिश के बीच भी अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे फैंस, भावुक हुए बिग ने कहा- ‘मैंने बहुत समझाया लेकिन…’
RELATED POSTS
View all