Jennifer Lopez का पिंक साड़ी अवतार हुआ वायरल, देखें JLO की खूबसूरत तस्वीरें

Jennifer Lopez pink saree avatar: नेत्रा मंटेना और वंशी गदिराजू की शादी में जेनिफर लोपेज ने भारतीय परिधान पहनकर महफ़िल लूट ली। JLO का पिंक अवतार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Jennifer Lopez का देसी अवतार

वंशी गदिराजू और नेत्रा मंटेना की शादी एक भव्य और उदयपुर, राजस्थान में हुई। शादी 23 नवंबर 2025 को संपन्न हुई। प्री-वेडिंग सेरेमनी 21 नवंबर से शुरू हो गई थी। इसमें मेहंदी सिरेमनी 22 नवंबर को हुई। मुख्य शादी व रिसेप्शन 23 नवंबर को आयोजित किया गया। यह इवेंट उदयपुर के लग्जरी रिसॉर्ट्स लीला पैलेसमें हुआ। जहां बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलेब्रिटीज शामिल हुए।

नेत्रा मंटेना और वंशी गदिराजू की शादी

नेत्रा और वंशी की शादी में कई हाई-प्रोफाइल मेहमानशामिल हुए। जिनमें Hollywood पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज मुख्य आकर्षण रहीं। इसके अलावा रणवीर सिंह और जान्हवी कपूर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी शादी समारोह में हिस्सा लिया।

जेनिफर लोपेज कौन हैं

जेनिफर लोपेज एक अमेरिकी गायिका, अभिनेत्री, डांसर, प्रोड्यूसर और बिजनेसवुमन हैं। उनका जन्म 24 जुलाई 1969 को न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स में हुआ था। वह लैटिन अमेरिकी मूल की हैं (प्यूर्टो रिकॉन और डोमिनिकन वंश) और हॉलीवुड की सबसे सफल और प्रभावशाली महिलाओं में से एक हैं।

जेनिफर लोपेज के सॉन्ग

Jennifer Lopez ने संगीत, फिल्मों और फैशन इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी है।जेनिफर लोपेज के प्रमुख गाने जैसे “On the Floor”, “Jenny from the Block” और “Let’s Get Loud” ने उन्हें ग्लोबल स्टार बनाया।

जेनिफर लोपेज का देसी लुक वायरल

Jennifer Lopez ने इस शादी में ‘देसी’ लुक अपनाया। उनका देसी अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का कस्टम डिजाइन किया हुआ शिमरी पेस्टल पिंक साड़ी पहना, जो हैवी एम्बेलिशमेंट से सजा था।

देसी अवतार में खूबसूरत नजर आई Jennifer Lopez

देसी लुक को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया गया। एक्सेसरीज में हैवी इमराल्ड और डायमंड ज्वेलरी, मांग पर लगने वाला आभूषण, सॉफ्ट ग्लैम मेकअप और स्लिक चोटी हेयरस्टाइल था। यह लुक ट्रेडिशनल इंडियन को मॉडर्न टच के साथ जोड़ता था।

भारतीय शादी में आकर्षण का केंद्र रही जेनिफर लोपेज

Jennifer Lopez  इस शादी में हेडलाइन परफॉर्मर के रूप में पहुंची थीं। अरबपति जोड़े की शादी में उन्होंने ग्रैंड परफॉर्मेंस दी। उनके इस देसी अवतार ने फैंस को हैरान कर दिया। कई ने कहा कि वह ‘इनर देसी गर्ल’ चैनल कर रही थीं।

ये भी पढ़ें :अहान पांडे ने शेयर की अपने बचपन की अनदेखी तस्वीर, पिता चिक्की की गोद में लेटे दिखे ‘सैयारा’ एक्टर 

Leave a ReplyCancel reply