Filmy Narad

War 2 की रिलीज से पहले जूनियर एनटीआर ने ऋतिक रोशन के साथ शुरू की असली जंग, कहा- ‘घुंघरू टूट जाएँगे पर…’ 

August 8, 2025 | by Narad

jr-ntr-gave-this-challenge-to-hrithik-roshan-before-war-2-release

War 2 की रिलीज से पहले जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच रियल लाइफ में जंग शुरू हो गई है। दरअसल एनटीआर ने ऋतिक के घर के नीचे एक बिलबोर्ड…

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा अडवाणी की फिल्म वॉर 2 (War 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का गाना आवन-जावन रिलीज हुआ है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं अब लगता है कि फिल्म की रिलीज के चंद दिनों पहले ऋतिक और एनटीआर के बीच जंग शुरू हो गई है।

War 2 की रिलीज से पहले एनटीआर का ऋतिक को चैलेंज

दरअसल हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में ऋतिक को अपने घर की बालकनी में खड़े हुए देख जा सकता है। वहीं उनके बैकग्राउंड में एक बिलबोर्ड नजर आ रहा है। इस पर जूनियर एनटीआर की एक तस्वीर छपी हुई है। वहीं इस तस्वीर के साथ लिखा है- “घुंघरू टूट जाएंगे पर हमसे ये वॉर जीत नहीं पाओगे।”

चैलेंज स्वीकार है- ऋतिक

वहीं ऋतिक रोशन ने भी उन्हें उनके ही अंदाज में जवाब दिया है। दरअसल इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा,”ठीक है, जूनियर एनटीआर। मेरे घर के नीचे एक बिलबोर्ड भेजकर तो आपने हद ही कर दी। ठीक है, चुनौती स्वीकार है। याद रखना, यह सब आपने ही शुरू किया है।”

बता दे कि ऋतिक और एनटीआर द्वारा अपनी फिल्म प्रमोशन का ये तरीका फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फैंस के साथ-साथ कंई सेलेब्स ने भी इस पोस्ट पर लाइक, कमेंट कर अपनी उत्सुकता जाहिर की है।

कब रिलीज होगी वॉर 2

बता दे कि वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। वहीं इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा के यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन और कियारा अडवाणी लीड रोल में नजर आएँगे। वहीं इसके अलावा भी अनिल कपूर, शबीर अहलूवालिया और आशुतोष राणा सहित सहित कंई सितारे नजर आएँगे। यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तमिल और तेलगु भाषा में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े: Genelia Birthday: पत्नी जेनेलिया के बर्थडे पर रितेश देशमुख ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट, कहा- ‘तुम मुझे शर्मिंदा करने का…’

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon