Kajol Ajay Son: अजय देवगन और काजोल के बेटे युग देवगन आज अपना 15वां जन्मदिन मना रहे है। इस खास मौके पर उन्होंने…
बॉलीवुड के टैलेंटेड कपल्स में से एक अजय देवगन और काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े उपडेटस फैंस के साथ शेयर करते रहते है। इसी बीच हाल ही में इस कपल ने अपने बेटे युग देवगन (Kajol Ajay Son) को बर्थडे विश करते हुए प्यारे से पोस्ट शेयर किए है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
Kajol Ajay Son युग देवगन बर्थडे
Contents
दरअसल काजोल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे अपने बेटे युग और पति अजय के साथ नजर आ रही है। इस प्यार से वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने लाडले के लिए एक खास नोट भी लिखा है।
काजोल ने लिखा, “युग देवगन आज 15 साल के हो गए है। उम्मीद करती हूँ कि मेरा कूल बॉय हमेशा यूँ ही दयालु और अद्भुत बना रहे।”
अजय देवगन ने बेटे को बताया अपना सबसे बड़ा क्रिटिक
वहीं अजय देवगन ने भी अपन बेटे के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इस फोटो में दोनों बाप-बेटा वाइट टी-शर्ट्स पहने ट्विनिंग करते नजर आ रहे है। वहीं इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए दृश्यम अभिनेता ने लिखा, “मेरा सबसे स्ट्रांग क्रिटिक और मेरा सबसे सॉफ्ट कॉर्नर। हैप्पी बर्थडे माई बॉय…मैं आपसे बेहद प्यार करता हूँ।”
बता दे कि अजय देवगन और काजोल ने साल 1999 में शादी रचाई थी। वहीं इसके बाद साल 2003 में ये कपल एक बेटी नीसा देवगन के पेरेंट्स बने। साल 2010 में इन्होंने अपने बेटे युग देवगन का स्वागत किया।
यह भी देखें: National Parents Day: काजोल ने दिवंगत पिता के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीर, सास-ससुर के लिए भी लिखा खास नोट