Filmy Narad

National Parents Day: काजोल ने दिवंगत पिता के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीर, सास-ससुर के लिए भी लिखा खास नोट 

July 27, 2025 | by Narad

kajol-shared-an-unseen-pictures-with-her-father-on-national-parents-day

National Parents Day: आज नेशनल पेरेंट्स डे एक अवसर पर काजोल ने अपने दिवंगत पिता के साथ एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी माँ तनूजा और सास-ससुर के लिए भी एक खास नोट लिखा है।

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती है। इसी बीच आज राष्ट्रीय अभिभावक दिवस (National Parents Day) पर काजोल ने अपने माता-पिता और सास-ससुर के लिए एक खास नोट लिखा है।

National Parents Day पर काजोल का पोस्ट

दरअसल कुछ समय पहल ही काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तीन तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में उन्हें अपनी माँ और एक्ट्रेस तनूजा व सास वीणा देवगन के साथ देखा जा सकता है।

दूसरी तस्वीर काफी पुरानी है। इस तस्वीर में काजोल काफी यंग लग रही है। वहीं इस फोटो में उन्हें अपने पिता व फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी के साथ देखा जा सकता है। वहीं अगली तस्वीर में वे अपने ससुर वीरू देवगन के साथ नजर आ रही है।

काजोल ने किया पेरेंट्स का धन्यवाद

इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने पेरेंट्स को उस हर एक चीज के लिए धन्यवाद कहा है, जो उन्होंने उनके लिए की है। काजोल ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “इन्होने मेरे लिए जो किया है, उसके सामने पेरेंट्स डे शब्द बहुत छोटा लगता है। लेकिन फिर भी ये रहा एक पोस्ट और आप चारों को बहुत-बहुत शुक्रिया। हैप्पी पेरेंट्स डे।”

कब मनाया जाता है नेशनल पेरेंट्स डे ?

बता दे कि भारत में हर साल जुलाई के चौथे रविवार को पेरेंट्स डे मनाया जाता है। ये खास दिन  माता-पिता को समर्पित होता है, जो एक बच्चे को जन्म देने से लेकर उन्हें पाल-पोसकर बड़ा करने के लिए न जाने कितने कष्ट सहते है। ऐसे में बच्चों की भी फर्ज बनता है कि वे अपने पेरेंट्स का सम्मान करें और उन्हें खुश रखें।

वहीं मम्मी-पापा के प्रति प्यार जताने और उन्हें स्पेशल महसूस कराने के लिए पेरेंट्स डे से बड़ा कोई दिन नहीं हो सकता। आप इस खास दिन पर अपने माता-पिता के साथ समय बिताएं, उनके साथ बाहर घूमने जाए या फिर उन्हे गिफ्ट आदि देकर उनके प्रति आभार जता सकते है।

यह भी देखे: Filmistan Studio:183 करोड़ में बिक गया फिल्मिस्तान स्टूडियो

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon