Kantara Chapter 1 Trailer: ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित मूवी कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस वीडियो में…
ऋषभ शेट्टी की साल 2022 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ के प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे है। यह फिल्म अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। दरअसल मेकर्स भी लगातार इस फिल्म से जुड़े अपडेटस शेयर करते रहते थे। वहीं आज इस फिल्म (Kantara Chapter 1 Trailer) का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
रिलीज हुआ Kantara Chapter 1 Trailer
Contents
दरअसल कुछ समय पहले ही निर्माताओं ने कांतारा चैप्टर 1 का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया है। इस फिल्म का ट्रेलर फुल सस्पेंस से भरा हुआ है और मेकर्स ने ट्रेलर में ज्यादा राज नहीं खोले है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुवात वहीं से होती है, जहां से शिवा गायब हुए थे। गुलशन देवैया महाराज कुलशेखर की भूमिका में नजर आ रहे है। वहीं फिल्म में रुक्मणि वसंत और सप्तमी गौड़ा सहित कंई एक्टर्स नजर आएँगे।
7 भाषाओं में रिलीज होगी ये फिल्म
बता दे कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ एक पैन-इंडिया मूवी है। इसे कन्नड़,तेलगु,तमिल, मलयालम, बंगाली,हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया जाएगा। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘कुछ कहानियाँ सिर्फ सुनाई नहीं जाती, बल्कि जी जाती है। कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर जारी करते हुए गर्व हो रहा है, यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें लोककथा, आस्था और रोष का टकराव है।
Kantara Chapter 1 Release Date
बता दे कि कांतारा चैप्टर 1 का निर्माण होमबले फिल्म्स के तहत किया गया है। वहीं ऋषभ शेट्टी ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म अगले महीने विजयदशमी के मौके पर यानि 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी देखें: दिलजीत दोसांझ ने Kantara Chapter 1 के लिए रिकॉर्ड किया सॉन्ग, ऋषभ शेट्टी के साथ शेयर किया वीडियो