Filmy Narad

Kareena Kapoor के बर्थडे पर बहन करिश्मा कपूर ने लुटाया प्यार, नन्द सबा और सोहा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें 

सितम्बर 21, 2025 | by Narad

Kareena Kapoor family made her birthday special watch

Kareena Kapoor के बर्थडे पर उनकी बहन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। वहीं सोहा और सबा ने भी…

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर उनके फैंस, फ्रेंड्स और कंई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें बर्थडे विश किया है। वहीं करीना की बहन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है।

Kareena Kapoor- करिश्मा थ्रोबैक तस्वीर

दरअसल हाल ही में करिश्मा कपूर ने अपनी बहन के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में करीना उन्हें पीछे से हग करते नजर आ रही है। वहीं इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए लोलो ने अपनी सिस्टर के लिए एक खास नोट भी लिखा है।

करिश्मा ने लिखा, “सबसे अच्छी बहन, सबसे अच्छी दोस्त और उससे भी कहीं अधिक। हैप्पी बर्थडे मेरी सबसे प्यारी बहन। तुम्हे ढेर सारा प्यार।”

सोहा अली खान ने लिखा प्यारा नोट

सैफ अली खान की बहन और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर करे हुए बेबो को बर्थडे विश किया है। सोहा ने लिखा, ‘आपके जन्मदिन पर अपने अंदर की बेबो को जगाने की कोशिश कर रही हूँ, लव यू। ग्लैमर क्वीन और हमारी स्थायी प्रेरणा को हैप्पी बर्थडे।”

सबा पटौदी ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

वहीं सैफ की बड़ी बहन सबा पटौदी ने भी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए करीना को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है। सबा ने लिखा, “बेबो जान… वे पल जो हमने साथ में बिताए, हमारी ट्रेडिशनल सेल्फी और वे तस्वीरें जो मैंने आपके साथ, भाई के साथ या फिर बच्चों के साथ ली है। फैमिली अवसरों पर आप पूरी तरह से शामिल हो जाती है, फिर चाहे ईद हो या दीवाली या फिर जन्मदिन।”

“चमकती रहो, तुम्हे चमकने के लिए एक चमकदार साड़ी की जरुरत नहीं है। यह सब आपके बारे में है। बहुत गर्व है। आप कमाल है। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ। जल्द ही मिलते है। ढेर सारा प्यार।”

 

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon