Filmy Narad

The Heartbeat of Hindi Entertainment

Filmy Narad

The Heartbeat of Hindi Entertainment

Bollywood

कार्तिक आर्यन ने बहन कृतिका की शादी में जमाया रंग, हल्दी सेरेमनी में ‘कजरा रे’ गाने पर किया डांस 

Kartik Aaryan Sister: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी शादी के बंधन में बंधने वाली है। वहीं हाल ही में उनके प्री वेडिंग फंक्शन…

फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी बहन (Kartik Aaryan Sister) कृतिका तिवारी संग एक प्यारा बॉन्ड शेयर करते है। वे अक्सर अपनी बहन के साथ क्यूट सी तस्वीरें शेयर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है, जिसमें उनके बीच की प्यारी बॉन्डिंग साफ झलकती है। वहीं अब कार्तिक की ये क्यूट सी  सिस्टर शादी के बंधन में बंधने वाली है। जी हाँ… आपने सही सुना। कृतिका ने बीते दिन एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी शादी की तैयारियों की झलक दिखाई थी। वहीं अब उनके प्री वेडिंग फंक्शन की झलक भी सामने आई है।

कृतिका की हल्दी सेरेमनी (Kartik Aaryan Sister)

दरअसल हाल ही में कृतिका की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें उनके कुछ करीबी दोस्त व रिश्तेदार शामिल हुए। वहीं अब इस फंक्शन की कुछ तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में सभी दुल्हन को हल्दी लगाते नजर आ रहे है, वहीं इसके बाद सभी लोग डांस करते है।

एक वीडियो में कार्तिक आर्यन को अपनी बहन के साथ ‘कजरा रे’ गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान उनकी माँ माला तिवारी व अन्य मेहमान भी उनके साथ नजर आ रहे है।

बहन कृतिका संग क्यूट बॉन्ड शेयर करते है कार्तिक

जानकारी के लिए बता दे कि कार्तिक कंई बार अपनी बहन कृतिका संग अपन रिश्ते के बारे में बात कर चुके है। उन्होंने बताया था कि उनका रिश्ता एकदम टॉम एंड जैरी के जैसा है। हालाँकि बड़े होते-होते वे एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए है। कार्तिक ने बताया था कि वे अपनी बहन संग अपने सारे सीक्रेट्स शेयर करते है और कंई बातें डिस्कस भी करते है।

प्रोफेशनल लाइफ

बात करें करियर कि तो कृतिका पेशे से एक डॉक्टर है। वहीं कार्तिक आर्यन ने एक्टिंग में अपना करियर बनाया है। इनकी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ है। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं इसके अलावा भी इनके पास अनुराग बसु की अनटाइटल्ड फिल्म व करण जौहर की ‘नागजिला’ मूवी भी है।

Leave a ReplyCancel reply

Mastodon Twitter instagram