Kartik Aaryan: ‘कुछ पल सपनों जैसे लगते है…’, चंदू चैंपियन के लिए पहला फिल्मफेयर अवार्ड जीतकर भावुक हुए कार्तिक आर्यन 

Kartik Aaryan Filmfare Award: कार्तिक आर्यन ने ‘चंदू चैंपियन’ के लिए अपना पहला फिल्मफेयर अवार्ड जीता है। वहीं अपना फर्स्ट अवार्ड जीतने के बाद एक्टर काफी भावुक…

बॉलीवुड अभिनेता की कार्तिक आर्यन की साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म चंदू चैंपियन को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में इन्होने भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई थी। इस किरदार को निभाने के लिए कार्तिक ने काफी कठोर ट्रेनिंग ली थी और अपने शरीर में काफी बदलाव किए थे। दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक ने इस फिल्म में इनके काम की काफी तारीफ की थी। वहीं अब इसी मूवी के लिए कार्तिक को उनका पहला फिल्मफेयर अवार्ड (Kartik Aaryan Filmfare Award) मिला है।

Kartik Aaryan Filmfare Award

दरअसल कार्तिक आर्यन को ‘चंदू चैंपियन’ के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला है। ये इनका पहला फिल्मफेयर अवार्ड है,ऐसे में ये इनके लिए बेहद खास है। हाल ही में कार्तिक ने अपने अवार्ड के साथ कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही एक्टर ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है।

कार्तिक ने लिखा, “चैंपियन गिरते है, पर रुकते नहीं। कुछ पल सपने जैसे लगते है और ये उन्ही में से एक था। चंदू चैंपियन के लिए मेरा पहला बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवार्ड। उन दिनों से लेकर जब मैं ब्लैक लेडी को टीवी पर देखता था… और अब इसे अपने हाथों में थामे रखने तक, यह हर उस सपने देखने वाले के लिए है जो हार नहीं मानता।”

कार्तिक ने डायरेक्टर,प्रोड्यूसर और कास्ट-क्रू का किया धन्यवाद

कार्तिक ने आगे लिखा, “कबीर खान सर को तहे दिल से शुक्रिया, जिन्होंने मुझे ये कहानी जीने का मौका दिया। आपकी फिल्ममेकिंग सच्चाई, भावना और शक्ति से भरपूर है। आपने मुझे सिर्फ निर्देशित ही नहीं किया बल्कि मुझे पूरी तरह से बदल दिया। आपके विजन के तहत काम करना मेरे जीवन का सबसे संतोषजनक अनुभव रहा।”

“चंदू चैंपियन के पिलर्स साजिद नाडियाडवाला और वारदा खान नाडियाडवाला- आपके विश्वाश, शक्ति और अटूट समर्थन ने इस फिल्म को वो बनाया है जो ये है। इतने प्यार और विश्वाश के साथ इसके साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद। असली हीरो मुरलीकांत पेटकर जी, जिनकी अविश्वश्नीय यात्रा ने हम सभी को प्रेरित किया, यह सम्मान जितना फिल्म का है, उतना आपका भी है।” इसके अलावा भी कार्तिक ने म्यूजिशियन और इस फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू तक सभी का धन्यवाद किया है।

कबीर खान ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ

वहीं चंदू चैंपियन के निर्देशक कबीर खान ने भी पहला फिल्मफेयर अवार्ड जीतने पर कार्तिक को बधाई दी है और इसके साथ ही उन्होंने एक्टर की लग्न और मेहनत की भी खूब तारीफ की है। कबीर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “एक एक्टर की कड़ी मेहनत और लग्न कुछ ऐसी दिखती है। मुझे हमेशा से पता था कि चंदू चैंपियन में मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाना एक एक्टर के लिए काफी चैलेंजिंग होगा। लेकिन कार्तिक आर्यन ने इस मौके में अपनी पूरी जान झोंक दी और एक फिल्ममेकर के तौर पर मेरी हर ख्वाहिश पूरी कर दी।”

“मुझे आज इनके साथ खड़े होकर और चंदू चैंपियन के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतने पर इनकी सराहना करते हुए काफी गर्व हो रहा है। ये न केवल एक स्टार है बल्कि एक ऐसे एक्टर भी है, जो ऐसे किरदारों के लिए तरसते है जो इन्हे चुनौती देते है- हमारी इंडस्ट्री में यह एक बहुत ही रेयर कॉम्बिनेशन है। चैंपियन, आपको और अधिक शक्ति मिले और आप और भी ऊँचे उड़े।”

 

Leave a Reply