Site icon Filmy Narad

Taj Mahal: कार्तिक आर्यन ने आगरा में किया ताजमहल का दीदार, कहा- ‘ताज बन गया, मुमताज ढूंढ रहा हूँ’

Taj Mahal: कार्तिक आर्यन ने किया ताजमहल का दीदार, कहा-मुमताज ढूंढ रहा

Taj Mahal: कार्तिक आर्यन हाल ही में ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे। एक्टर ने इस दौरान की कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है। बता दे कि इस फिल्म की शूटिंग पिछले काफी दिनों से राजस्थान में चल रही थी। वहीं हाल ही में इस मूवी की पूरी स्टारकास्ट कार्तिक, अनन्या पांडे और जैकी श्रॉफ आगरा में ताजमहल (Taj Mahal) देखने पहुंचे। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Taj Mahal देखने पहुंचे कार्तिक आर्यन

दरअसल हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कार्तिक ताजमहल के सामने खड़े उसकी खूबसूरती को निहारते नजर आ रहे है। वहीं इस दौरान उनके आस-पास प्रसंशकों की भारी भीड़ भी देखी जा सकती है।

इस प्यार से वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने एक खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “ताज बन गया, मुमताज ढूंढ रहा हूँ।”

अनन्या पांडे ने भी शेयर की ताजमहल से तस्वीरें

वहीं अनन्या पांडे ने भी इस दौरान की कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। सामने आई तस्वीरों में अनन्या फ्लोरल ड्रेस पहने ताजमहल के सामने पोज देते नजर आ रही है। इस दौरान उन्हें ताज की खूबसूरती का दीदार करते देखा जा सकता है। वहीं इन फोटोज को शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, “वाह ताज।”

मूवी शूटिंग के लिए आगरा पहुंचे है कार्तिक-अनन्या

रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक, अनन्या और जैकी श्रॉफ अपनी अपकमिंग मूवी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग के लिए आगरा पहुंचे है। वहीं बॉलीवुड स्टार्स को ताजमहल में देख लोग के बीच उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई, लेकिन बॉडीगार्ड्स ने किसी भी व्यक्ति को उनके पास नहीं आने दिया।

यह भी देखें: कार्तिक आर्यन ने रीक्रिएट किया कोल्डप्ले का वायरल वीडियो, अपनी डाइट से चीटिंग करते दिखे एक्टर 

Exit mobile version