TMMTMTTM Release Date: कार्तिक-अन्नया की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

TMMTMTTM Release Date: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। यह फिल्म इसी साल…

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन जल्द ही समीर विध्वंस के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उन साथ अन्नया पांडे लीड रोल में नजर आएंगी। दर्शक लंबे से समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। वहीं अब मेकर्स ने इस मूवी की रिलीज डेट (TMMTMTTM Release Date) से पर्दा उठा दिया है।

TMMTMTTM Release Date

दरअसल कुछ समय पहले ही निर्माताओं ने तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तुम मेरी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दे कि इससे पहले यह मूवी 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी।

कार्तिक-अनन्या की फिल्म का नया पोस्टर

हाल ही में कार्तिक ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी अपकमिंग मूवी का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में उन्होने अनन्या को अपनी पीठ पर उठाया हुआ है। वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं दोबारा आ रहा हूँ। इस बार क्रिसमस पर 25 दिसंबर।”

इससे पहले भी साथ में काम कर चुके दोनों

बता दे कार्तिक और अन्नया इससे पहले भी साथ में काम कर चुके है। इन्होने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में साथ काम किया था। इस फिल्म का निर्देशन मुद्दसर अजीज ने किया था। वहीं अब ये दोनों कलाकार एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आएँगे।

तू मेरी मैं तेरा… में नजर आएँगे ये सितारे

बता दे कि तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के अलावा जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम भूमिका में नजर आएँगे। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

यह भी देखें: Naagzilla: कार्तिक आर्यन ने शुरू की ‘नागजिला’ की शूटिंग, बताया कब रिलीज होगी ये फिल्म 

Leave a ReplyCancel reply