Filmy Narad

Katori Aaryan: गणपति बप्पा को मिस कर रही कार्तिक आर्यन की कटोरी, एक्टर ने शेयर किया क्यूट वीडियो 

September 7, 2025 | by Narad

kartik pet dog katori aaryan missing ganpati bappa

कार्तिक आर्यन ने बीते दिन अपनी पूरी फैमिली एक साथ गणपति बप्पा का विसर्जन किया। वहीं अब एक्टर की पेट डॉग Katori Aaryan का एक प्यारा सा वीडियो सामने आया है, जिसमें वे…

Kartik Aaryan Pet Dog Katori Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन गणपति बप्पा के बहुत बड़े भक्त है। वे हर साल गणेश उत्सव काफी धुमधाम से मनाते है। कार्तिक लगभग हर वर्ष गणेश चतुर्थी पर अपने घर बप्पा का स्वागत करते है और फिर कंई दिनों तक बप्पा की पूजा के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन करते है। इस साल भी ‘चंदू चैंपियन’ अभिनेता ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया।

कार्तिक और Katori Aaryan ने यूँ किया बप्पा को विदा

दरअसल बीते दिन कार्तिक आर्यन ने अपने गणपति विसर्जन की कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन तस्वीरों में एक्टर को अपनी फैमिली के साथ बप्पा को भावुक विदाई देते देखा जा सकता है। वहीं इन फोटोज में जिसने लोगो का ध्यान खींच लिया… वो थी कार्तिक की पेट डॉग कटोरी। दरअसल कटोरी भी हाथ जोड़कर बप्पा को विदा करते नजर आ आई।

कटोरी आर्यन को सता रही बप्पा की याद

वहीं अब लगता है कि कटोरी आर्यन बप्पा को बेहद मिस कर रही है। दरअसल हाल ही में कार्तिक ने अपनी पेट डॉग का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो कटोरी गुमसुम सी वहां बैठी है, जहां बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई थी। वहीं तभी कार्तिक अपनी पेट डॉग से पूछते है- ‘कटोरी, क्या हुआ, गणपति चले गए ?’

फैंस कर रहे रिएक्ट

कार्तिक आर्यन की पेट डॉग के इस प्यारे से वीडियो पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लगता है कटोरी बप्पा को मिस कर रही है।’ एक ने लिखा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी कटोरी बप्पा की बहुत बड़ी भक्त है।’ वहीं कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट किए है।

अपनी पेट कटोरी पर जान छिड़कते है कार्तिक आर्यन

बता दे कि कार्तिक आर्यन अपनी पेट डॉग कटोरी आर्यन से बेहद प्यार करते है। एक्टर ने अपनी पेट के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है, जिसपर वे उनके साथ क्यूट वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते है। वहीं फैंस भी कार्तिक और कटोरी को साथ में देखना काफी पसंद करते है।

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon