
Katrina Kaif 42nd Birthday: कैटरीना कैफ- ये नाम सुनते ही बॉलीवुड की चकाचौंध और ग्लैमर से भरी एक तस्वीर मन में आती है। हालाँकि कैटरीना पर्दे पर जितनी ग्लैमरस है, रियल लाइफ में वे उससे बेहद अलग है। आज इनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको इनकी रियल लाइफ के कुछ किस्सों से अवगत कराएंगे।
बता दे कि कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 (Katrina Kaif 42nd Birthday) को ब्रिटिश हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था। इनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ था, जो भारतीय मूल के ब्रिटिश व्यवसायी थे। वहीं इनकी माँ सुजैन टर्कोट एक ब्रिटिश सामाजिक कार्यकर्ता थी। बता दे कि माँ के काम की वजह से कैट का बचपन हॉन्ग कॉन्ग, चीन, जापान और फ्रांस सहित कंई अलग-अलग देशों में बिता। दरअसल कैटरीना जब बेहद छोटी थी तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे।
Katrina Kaif 42nd Birthday Special
कैटरीना कैफ का बचपन पिता के प्यार के बिना ही बिता है। दरअसल जब वे बेहद छोटी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। कैटरीना की माँ ने अकेले ही उन्हें और उनके 7 भाई-बहनों को पाल-पोसकर बड़ा किया है।

वहीं पेरेंट्स के अलगाव का कैटरीना के बचपन पर भी बेहद असर पड़ा। दरअसल उन्हें अपने शुरुवाती में जीवन में पिता का प्यार और पैसों की तंगी सहित कंई समस्याएँ झेलनी पड़ी। वहीं इन्ही सभी परिस्थितियों ने उन्हें जल्दी ही आत्मनिर्भर बनने के लिए मजबूर किया।
कभी स्कूल नहीं गई कैटरीना कैफ
Katrina Kaif 42nd Birthday: आपको जानकार हैरानी होगी कि कैटरीना कैफ कभी स्कूल नहीं गई। गौरतलब है कि कैटरीना कैफ का बचपन कंई देशों में रहते हुए बीता। इसलिए वे कभी भी फॉर्मल स्कूल या कॉलेज नहीं गयी। हालाँकि कैटरीना की पढ़ाई उनके घर पर ही उनके ट्यूटर्स के द्वारा कराई गई है लेकिन वे अन्य बच्चों की तरह कभी भी औपचारिक रूप से स्कूल नहीं गई है।

हिंदी न जानने वाली कैटरीना कैसे बनी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ?
Katrina Kaif 42nd Birthday: कैटरीना कैफ ने बेहद ही कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। दरअसल उन्होंने 14 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूवात की थी। वहीं साल 2003 में कैट ने कैजाद गुस्ताद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘Boom’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बता दे कि इस फिल्म में वैसे तो अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ सहित कंई बड़े सितारे नजर आए थे लेकिन ये मूवी फ्लॉप रही थी।
वहीं इस मूवी के फ्लॉप होने के बाद कंई सारे फिल्ममेकर उन्हें काम देने से कतराते थे, दरअसल उस समय कैटरीना की हिंदी बिल्कुल बुरी थी। वहीं इसके बाद कैट ने इंडस्ट्री की डिमांड को समझते हुए अपनी हिंदी भाषा पर काम किया और पूरी मेहनत से इस भाषा को सीखा।

वहीं बूम फिल्म के बाद कैटरीना सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में नजर आई थी। साल 2005 में रिलीज हुई यह फिल्म हिट रही थी और इसके बाद कैट को बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली। अपने अब तक के करियर में कैटरीना ने नमस्ते लंदन, पार्टनर, वेलकम, सिंह इस किंग, न्यू यॉर्क, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, टाइगर- सीरीज और धूम 3 जैसी कंई सुपरहिट फिल्में दी है।
Katrina Kaif 42nd Birthday: कैटरीना के बॉयफ्रेंड और शादी
बता दे कि फिल्मी करियर के दौरान कैटरीना का नाम कंई एक्टर्स संग जुड़ा। गौरतलब है कि कैटरीना और सलमान खान ने साथ में कंई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। ऐसे में दोनों के डेटिंग के चर्चे भी खूब होते रहते थे। हालाँकि न तो सलमान और ना ही कैटरीना दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा था।
वहीं सलमान के बाद कैटरीना ने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को डेट किया था। बता दे कि ये दोनों करीब 6 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे। हालाँकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद भी कैटरीना का नाम सिद्धार्थ माल्या और अक्षय कुमार सहित कंई लोगों के साथ जुड़ा था।
वहीं अंत में कैटरीना ने अपने से 5 साल छोटे बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल से शादी कर ली थी। बता दे विक्की और कैटरीना ने साल 2021 में ब्याह रचाया था और दोनों की ये शादी हिंदू रीती-रिवाजों से पूरी हुई थी।
हिंदू रीती-रिवाजों और सनातन संस्कृति के प्रति गहरी आस्था रखती है कैटरीना
गौरतलब है कि कैटरीना का जन्म (Katrina Kaif 42nd Birthday) ब्रिटिश हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था और उनकी परवरिश मिश्रित सांस्कृतिक पृष्ठभूमि (ईसाई माँ, मुस्लिम पिता) में हुई है। हालाँकि ब्रिटिश मूल की होते हुए भी कैटरीना सनातन धर्म के प्रति गहरी आस्था रखती है और होली, रक्षाबंधन, करवाचौथ और दीवाली सहित सभी हिंदू त्यौहारों को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाती है।
Katrina Kaif 42nd Birthday पर जानें उनकी फिटनेस का मंत्र
बता दे कि फिल्मों से परे कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक है। योग, व्यायाम उनकी दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वे नियमित रूप से पिलाटे और योग करती है। इसके अलावा कैट डांस को भी वर्कआउट के रूप में देखती है। उनका मानना है कि डांस न केवल आपको फिजिकली एक्टिव रखता है बल्कि आपके मूड को भी अच्छा बनाता है। इसके अलावा कैटरीना फिट रहने के लिए एक स्ट्रीक्ट डाइट फॉलो करती है और अक्सर तला-भुना और ज्यादा मीठा खाना अवॉइड करती है।
परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम
गौरतलब है कि कैटरीना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसस में से एक है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि उनके पास समय की कमी रहती होगी। हालाँकि इसके बावजूद भी वे अपनी फैमिली और दोस्तों के लिए टाइम निकाल ही लेती है। कैटरीना अपने सास-ससुर यानि विक्की के पेरेंट्स के भी बहुत करीब है। इसके अलावा उन्हें अपने दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करना भी अच्छा लगता है। Katrina Kaif 42nd Birthday
बता दे कि फिल्ममेकर करिश्मा कोहली कैटरीना कैफ की बेस्ट फ्रेंड है। ये दोनों पिछले 16 सालों से दोस्त है और इन सालों में इनकी फ्रेंडशिप और भी गहरी हो गई। कैट कभी भी अपनी इस दोस्त को बर्थडे विश (Katrina Kaif 42nd Birthday) करना नहीं भूलती। वहीं इसी साल मार्च में करिश्मा ने शादी रचाई थी। ऐसे में कैटरीना भी अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में खूब डांस और एन्जॉय करते नजर आई थी। एक्ट्रेस ने इस दौरान की कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी और अपनी दोस्त को उनके नए जीवन के लिए ढेरों शुभकामनाएँ भी दी थी।

निष्कर्ष: कैटरीना कैफ की लाइफ पर्दे पर भले ही कितनी भी चकाचौंध से भरी क्यों न लगती हो लेकिन फिल्मों से परे रियल लाइफ में वे उससे बेहद अलग व्यक्तित्व है। कैटरीना असल जीवन में एक बेहद ही अनुसाशित महिला है, जो अपनी फैमिली, दोस्तों, रीति-रिवाजों और फिटनेस को काफी महत्व देती है। ऐसे में कैटरीना का जीवन उनके सभी प्रसंशकों के लिए काफी प्रेरणादायक है।
RELATED POSTS
View all