Katrina Kaif Baby: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज माता-पिता बन गए है। दरअसल एक्ट्रेस ने आज एक बेबी बॉय को जन्म दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पिछले काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। दरअसल एक महीने पहले उनहोंने अपने पति व एक्टर विक्की कौशल के साथ एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। वहीं आज इनके घर एक नन्हा मेहमान आ चूका है। दरअसल कैटरीना ने आज एक बेबी बॉय (Katrina Kaif Baby Boy) को जन्म दिया है। कुछ समय पहले ही इस कपल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।
Katrina Kaif Baby Boy
Contents
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने बेटे के जन्म की जानकारी दी है। इस पोस्ट में लिखा है, “हमारी खुशियों की पोटली आ गई है। बहुत ही प्यार और आभार के साथ हमने अपने बेबी बॉय का स्वागत किया।” इसके साथ ही इस पोस्ट में उनके बेटे के जन्म की तारीख यानि 7 नवंबर 2025 भी लिखी है।
चाचा बने विक्की कौशल
वहीं विक्की कौशल के भाई और एक्टर सनी कौशल ने भी ये पोस्ट शेयर करते हुए अपनी न्यू फैमिली मेंबर का स्वागत किया है। सनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “मैं चाचा बन गया।”
सेलेब्रिटीज ने दी विक्की-कैटरीना को बधाईयाँ
वहीं विक्की-कैटरीना के पोस्ट पर भी ढेरों सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाईयाँ दी है। प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बेहद खुश, बधाई हो।’ करीना कपूर ने लिखा, ‘कैट, बॉय मम्मा क्लब में तुम्हारा स्वागत है, विक्की के लिए बहुत खुश हूँ।’ राजकुमार राव ने लिखा, ‘बहुत-बहुत शुभकामनाएँ विक्की और कैटरीना। ये एक बहुत ही खूबसूरत एहसास है। आपके लिटिल वन को प्यार।’ कृति सेनन ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई, इस खूबसूरत नए चैप्टर के लिए ढेर सारा प्यार।’
इसके अलावा भी ताहिरा कश्यप, आयुष्मान खुराना, वेदांग रैना, परिणीति चोपड़ा, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रकुल प्रीत, मलाइका अरोड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, भूमि पेडनेकर और नेहा धूपिया सहित कंई सेलेब्रिटीज ने कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएँ दी है। वहीं फैंस भी इस पोस्ट पर बेहद प्यार बरसा रहे है।
