Filmy Narad

Katrina Kaif और विक्की कौशल ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, अक्षय कुमार ने दी ये खास सलाह 

सितम्बर 23, 2025 | by Narad

katrina-kaif-and-vicky-kaushal-expecting-there-1st-child

Katrina Kaif Pregnant: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले है। हाल ही में कैटरीना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की है।

बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। दरअसल लंबे समय से कैट की प्रेग्नेंसी (Katrina Kaif Pregnant) की खबरें खूब वायरल हो रही है। वहीं कुछ दिनों पहली उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें वे बड़े से बेबी बंप के साथ नजर आ रही थी। वहीं इन सब खबरों के बीच एक्ट्रेस ने खुद अपनी प्रेग्नेंसी को कंफर्म कर दिया है।

Katrina Kaif का बेबी बंप

दरअसल कुछ समय पहले ही विक्की और कैटरीना ने एक फोटो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। इस तस्वीर में कैटरीना को अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है, वहीं इस दौरान विक्की भी उनके साथ नजर आ रहे है। इस प्यार सी तस्वीर को शेयर करते हुए  कपल ने बताया कि जल्द ही उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है।

विक्की-कैटरीना ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी

दरअसल इस फोटो को शेयर करते एक्ट्रेस ने एक खास कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, “हम जल्द ही खुशी और कृतज्ञता के साथ अपने जीवन के बेस्ट चैप्टर को शुरू करने की राह पर है। ॐ।”

बता दे कि विक्की और कैटरीना ने दिसंबर 2021 में शादी रचाई थी। वहीं अब शादी के करीब 4 साल बाद बाद ये कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है।

बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाईयां

वहीं जैसे ही कैटरीना ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की तो उन्हें बधाईयां देने वालों का ताँता लग गया। फैंस से लेकर ढेरों सेलेब्स ने उन्हें शुभकामनाएँ दी है। करीना कपूर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बेस्ट लोगों के लिए बेस्ट न्यूज़।’ परिणीति चोपड़ा ने लिखा, ‘बधाई हो।’ आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘बधाई हो दोस्तों।’ जान्हवी कपूर ने लिखा, ‘बधाई,बधाई,बधाई।’ राजकुमार राव ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई हो।’ वरुण धवन ने लिखा, ‘मेरा दिल भर आया।’

दोस्त अक्षय कुमार ने कैटरीना को दी ये सलाह

वहीं अभिनेता अक्षय कुमार ने भी होने वाले मम्मी-पापा को एक खास सलाह दी है। अक्षय ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “कैटरीना और विक्की आपके लिए बेहद खुश हूँ। आपको जानकार, मैं यह कह सकता हूँ कि आप दोनों बेस्ट पेरेंट्स बनेंगे। बस बेबी को इंग्लिश और पंजाबी बराबर सिखाना। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। जय महादेव।’

Katrina Kaif

इसके अलावा भी अन्नया पांडे, मृणाल ठाकुर, सोनम कपूर, अदिति राव हैदरी, अर्जुन कपूर, ताहिरा कश्यप, भूमि पेडनेकर, आदित्य धर, शरवरी वाघ और सिद्धांत चतुर्वेदी सहित कंई सेलेब्रिटीज ने इस कपल को बधाईयाँ दी है।

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon