Site icon Filmy Narad

KBC 17: दृस्टिबाधित IAS ऑफिसर की बातें सुन इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, कहा- ‘सुना है कि आप बहुत टॉल और हैंडसम है’

KBC IAS:: दृस्टिबाधित IAS ऑफिसर की बातें सुन इमोशनल हुए अमिताभ

KBC IAS: KBC 17 के हालिया एपिसोड में एक दृस्टिबाधित IAS ऑफिसर हॉट सीट पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन की खूब तारीफ की।

अमिताभ बच्चन  के द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। वहीं KBC 17 का हालिया एपिसोड कॉफी दिलचस्प रहा। दरअसल एक दृस्टिबाधित IAS ऑफिसर आयुषी ने फास्टेस्ट फिंगर राउंड जीतकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई। बिग बिन काफी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और उनके साथ थोड़ी बातचीत भी की।

KBC IAS: KBC में पहुंची दिव्यांग आईएएस ऑफिसर

दरअसल कुछ समय पहले ही सोनी टीवी के द्वारा कौन बनेगा करोड़पति 17 का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आयुषी को अमिताभ के सामने हॉट सीट पर बैठे देखा जा सकता है। इस दौरान वे बिग को बताती है कि वे एक IAS ऑफिसर है और इन दिनों एक SDM के रूप में उतर पश्चिमी जिला दिल्ली में काम कर रही है। वहीं इस दौरान उनकी माता जी बताती है कि आयुषी ने ऑल ओवर इंडिया 48 रैंक हासिल की है।

आयुषी ने की बिग बी की तारीफ

वहीं अमिताभ बच्चन से बातचीत के दौरान आयुषी उन्हें बताती है कि जब से ये शो शुरू हुआ है तब से वे अपनी पूरी फैमिली के साथ इसे देखती आई है। आईएएस ऑफिसर ने कहा कि- ‘आपका इस शो में होना मेरे लिए एक एहसास है। मेरी पूरी फैमिली मेरे लिए एक्सप्लेन करती थी कि सेट ऐसा होता है, लाइट ऐसे आती है और फिर आप आते है। आप सभी कंटेस्टेंट को बहुत कंफर्टेबल महसूस कराते है और मैं भी बहुत कंफर्टेबल महसूस कर रही हूँ।’

उन्होंने आगे कहा, मैं लोगों से आपके बारे में सुनते आई हूँ। सब बताते है कि आप बहुत टॉल है आपका फेसकट ऐसा है और आप बहुत हैंडसम है। वहीं दृष्टिबाधित आयुषी के मुँह से अपनी तारीफ सुन अमिताभ थोड़े भावुक नजर आते है और कहते है- ‘मैं ऐसा मानता हूँ कि हम सब बहुत बहगयशली है कि आज आप हमारे साथ है।’

KBC IAS:जानकारी के लिए बता दे कि कौन बनेगा करोड़पति सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है।

Exit mobile version