
Kapil Sharma Cafe: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही कनाडा में एक कैफे खोला है, जिसका नाम Kap’s Cafe है। वहीं अब इस कैफे पर गोलीबारी की खबर सामने आ रही है।
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर अपने कॉमेडी शो को लेकर चर्चा में बने रहते है। वहीं कुछ ही दिनों पहले कपिल ने कनाडा में एक कैफे खोला है, जिसका नाम कैप्स कैफे (Kap’s Cafe) है। कॉमेडियन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने इस कैफे (Kapil Sharma Cafe)के बारे में जानकारी दी थी। वहीं अब खबर आ रही है कि कपिल के इस कैफे पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की है। हालाँकि गनीमत ये रही कि इस हमले कोई भी घायल नहीं हुआ।
Kapil Sharma Cafe पर हुई गोलीबारी
Contents
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार रात को कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर गोलीबारी की गई। इस हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति गाड़ी में आता है और अपनी गाड़ी की खिड़की से ही कपिल के कैफे पर कंई गोलियां चलाता है और तभी वहां से फरार हो जाता है।
खालिस्तानी आतंकी ने ली कैप्स कैफे पर हमले की जिम्मेदारी
बता दे कि कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हुए हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्ड़ी ने ली है। लड्ड़ी भारत की NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादी की लिस्ट में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है।
कैप्स कैफे हमले की वजह का नहीं हुआ खुलासा
Kapil Sharma Cafe पर फायरिंग क्यों किया की गयी है, इसकी अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि कहा जा रहा है कि हरजीत सिंह लड्डी कपिल के किसी पुराने ब्यान से नाराज था, जिसकी वजह से उसने इस हमले को अंजाम दिया।
कपिल और गिन्नी ने नहीं जारी किया कोई ब्यान
कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ की तरफ से अभी इस हमले को लेकर कोई ब्यान जारी नहीं किया गया है। हालाँकि इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस वहां पहुँच गई और जाँच कर रही है। बता दे इस हमले में वैसे तो किसी को कोई चोट नहीं आई है, हालाँकि फिर भी इस दुर्घटना को एक गंभीर सुरक्षा दुर्घटना माना जा रहा है।
कैप्स कैफे को मिल रहा था लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स
बता दे कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ पिछले दो सालों से इस कैफे के लिए काफी मेहनत कर रहे थे। गिन्नी जो सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती है, वे भी पिछले कंई दिनों से अपने कैफे की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही थी। कपिल और गिन्नी का ये Kap’s Cafe कुछ ही दिनों में कनाडा में रह रहे भारतीयों के बीच काफी लोक्रपिय हो गया था। लोग अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ यहां आ रहे थे। गिन्नी ने इस दौरान की कंई तस्वीरें और वीडियो साझा कर सभी का आभार भी जताया था।
शेयर किया था वीडियो
वहीं दो दिन पहले कपिल शर्मा ने खुद अपने कैफे (Kapil Sharma Cafe) का एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में Kap’s Cafe के अंदर और बाहर लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है। इस दौरान सभी को अपनी चाय/कॉफी और स्नैक्स का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है। वहीं वीडियो के अंत में कुछ महिलाएँ कहती है कि ‘We Love Kap’s Cafe’ (हमें कैप्स कैफे पसंद आया).
RELATED POSTS
View all