Tere Ishk Mein Teaser: कृति सेनन और धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें दोनों काफी…
आनंद एल रॉय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में कृति सेनन और धनुष लीड रोल में नजर आएँगे। शूटिंग के समय अक्सर इस फिल्म के सेट से कंई बीटीएस तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती थी। वहीं आज मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर (Tere Ishk Mein Teaser) भी जारी कर दिया है।
Contents
टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘तेरे इश्क में‘ एक इंटेंस लव स्टोरी होने वाली है। टीजर में धनुष कृति के प्यार में पागल नजर आ रहे है लेकिन वे उन्हें छोड़कर किसी और से शादी करने वाली है। तेरे इश्क में फिल्म के टीजर की शुरूवात कृति सेनन से होती है और सभी उन्हें हल्दी लगते नजर आ रहे है। हालाँकि तभी धनुष की एंट्री होती है, जो काफी डिस्टर्ब से नजर आ रहे है। इस दौरान वे हाथ में गंगाजल की बोतल लेकर आते है और उसे कृति के सिर पर डाल देते है।
दमदार डायलॉग्स ने जीता दिल
वहीं 2 मिनट के इस वीडियो में कंई दमदार डायलॉग भी सुनने को मिलते है। दरअसल धनुष कृति से कहते है कि- ‘नई जिंदगी शुरू करने वाली हो, पहले पुराने पाप तो धो लो।’ वहीं एक अन्य में वे कहते है कि- ‘शंकर करे तुझे बेटा हो, तब तुझे पता चलेगा कि किसी के इश्क में जो मर जाते है वो भी किसी के बेटे होते है।’
‘तेरे इश्क में’ फिल्म की रिलीज डेट
बता दे कि ‘तेरे इश्क में’ जरिए धनुष और कृति पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएँगे। इस फिल्म को आनंद एल रॉय ने निर्देशित किया है। वहीं हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 28 नवंबर को हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज की जाएगी।