Site icon Filmy Narad

कृति सेनन ने पूरा किया ‘Cocktail 2’ का इटली शेड्यूल, सामने आई सेट से खूबसूरत तस्वीरें

Cocktail 2

Cocktail 2: शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना पिछले कुछ दिनों से इटली में अपनी अपकमिंग मूवी ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग कर रहे थे। वहीं अब सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें…

होमी अदजानिया की साल 2012 में आई फिल्म ‘कॉकटेल’ को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी नजर आए थे। वहीं अब सालों बाद इस फिल्म का सीक्वल Cocktail 2 बन रहा है। बता दे कि अब कि बार इस फिल्म में शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना नजर आएँगे।

Cocktail 2 इटली शेड्यूल पूरा

पिछले कुछ दिनों से कॉकटेल 2 मूवी की शूटिंग इटली में चल रही थी। अक्सर इस फिल्म के सेट से कंई बीटीएस तस्वीरें सामने आती रहती है। वहीं अब इस मूवी का इटली शेड्यूल पूरा हो गया है। हाल ही में कृति ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। कृति ने जो फोटोज साझा की है, उसमें उन्हें अपनी टीम व डायरेक्टर के साथ पोज देते देखा जा सकता है। वहीं एक फोटो में केक नजर आ रहा है, जिसपर ‘कॉकटेल 2 शेड्यूल रैप’ लिखा है।

कृति ने लिखा प्यारा कैप्शन

वहीं इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, “Ciao my Bellas (हेलो मेरे ब्यूटीफुल लोगों), और इसी तरह से हमने कॉकटेल 2 का सिसिलीयन चैप्टर पूरा कर लिया। सनशाइन, बारिश और एक खूबसूरत इंद्रधनुष के सात अंत। आप लोगों से जल्द मिलेंगे।”

फैंस कर रहे रिएक्ट

कृति सेनन के इस पोस्ट पर फैंस खूब लाइक और कमेंट कर रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कॉकटेल 2 के लिए आपको शुभकामनाएँ, आप इस रोल में भी कमाल कर देंगी।’ एक ने लिखा, ‘आपको इस फिल्म में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’

कृति सेनन की अन्य फिल्में

बता दे कि कॉकटेल 2 के अलावा कृति के पास ‘तेरे इश्क में’ नाम की मूवी भी है। इस फिल्म में उनके साथ धनुष लीड रोल में नजर आएँगे। कुछ दिनों पहले ही इस मूवी का टीजर रिलीज हुआ था। वहीं आनंद एल रॉय द्वारा निर्देशित यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version