Filmy Narad

Kriti Sanon सलमान खान के गाने ‘जानम समझा करो’ पर खूब थिरकी

July 31, 2025 | by Narad

kriti-sanono-grooves-on-90s-song-jaanam-samjha-karo

Kriti Sanon: सामने  आए वीडियो में कृति सेनन को 90 के दशक के गाने ‘जानम समझा करो’ पर खूब थिरकते देखा जा सकता है। बता दे कि ये गाना सलमान खान की फिल्म…

सलमान खान के गाने ‘जानम समझा करो’ पर खूब थिरकी कृति सेनन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस के साथ शेयर करती रहती है। इसी बीच आज कृति ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुद को 90s बेबी बताया है।

Kriti Sanon ने ‘जानम समझा करो’ गाने पर किया डांस

सामने आए वीडियो में कृति सेनन को अपनी मेकअप चेयर पर देखा जा सकता है। वहीं एक्ट्रेस की टीम उनका हेयर एंड मेकअप करते नजर आ रही है। इस दौरान अभिनेत्री खूब मस्ती के मूड में नजर आ रही है। दरअसल तैयार होते समय वे ‘जानम समझा करो’ गाने पर खूब थिरकते नजर आ रही है। इस दौरान उनके क्यूट से एक्सप्रेशन देखने लायक है।

इस प्यार से वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने एक खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “90s बेबी फॉर लाइफ।”

Kriti Sanon ने 90s के गाने जानम समझा करो पर किया डांस

सलमान खान की फिल्म का है ये गाना

बता दे कि ‘जानम समझा करो’ ये गाना साल 1999 में आई फिल्म ‘Jaanam Samjha Karo’ का है। इस फिल्म में सलमान खान और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में नजर आए थे। वहीं इस गाने को अनु मलिक और हेमा सरदेसाई ने गाया था।

फैंस ने की Kriti Sanon की तारीफ

वहीं कृति का ये वीडियो देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ओमजी आपकी क्यूटनेस।’ एक ने लिखा, ‘प्रीटी डॉल।’ एक ने लिखा, ‘आप बहुत सुंदर लग रही है, मुझे भी ये गाना बहुत पसंद है।’ एक ने लिखा, ‘ये क्लिप आप पर बहुत प्यारा लग रहा है।’

Kriti Sanon की अपकमिंग मूवी

बात करें कृति सेनन की प्रोफेशनल लाइफ कि तो उन्हें पिछली बार नेटफ्लिक्स की फिल्म दो पत्ती (Do Patti) में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ काजोल और शाहीर शेख लीड रोल में नजर आए थे। बता दे कि इस फिल्म के जरिए उन्होंने पहली बार डबल रोल निभाया था। वहीं इस मूवी में कृति ने न केवल एक्टिंग की थी, बल्कि उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू किया  था।

वहीं बात करें कृति की अपकमिंग मूवी कि तो वे जल्द ही तेरे इश्क में (Tere Ishk Mein) फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस फिल्म में कृति के साथ धनुष लीड नजर आएँगे। यह मूवी इसी साल यानि 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी देखें: Sreeleela Birthday: 24 साल की हुई एक्ट्रेस श्रीलीला, अल्लू अर्जुन से लेकर सामंथा रुथ प्रभु तक ने यूँ दी बधाई 

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon