
Lataa Saberwal: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा की माँ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस लता सबरवाल ने अपने पति और एक्टर संजीव सेठ से अलग होने का फैंसला किया है।
पति संजीव सेठ से अलग हुई Lataa Saberwal
Contents
टीवी जगत से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। दरअसल मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा की माँ राजश्री का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस लता सबरवाल (Lataa Saberwal) ने एक पोस्ट कर सभी को चौंका दिया है। दरअसल लता ने अपने पति और एक्टर संजीव सेठ (Sanjeev Seth) से अलग होने का फैंसला किया है। ये कपल अपनी शादी के 15 साल बाद अपनी राहें जुदा कर रहा है।
लता सबरवाल पति Sanjeev Seth से हुई अलग
दरअसल हाल ही में लता सबरवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वे अपने पति संजीव सेठ से अलग हो रही है। एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट में तलाक (Lataa Saberwal Divorce) का जिक्र नहीं किया। ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता कि इस कपल ने तलाक लिया है या नहीं, लेकिन दोनों सेपरेट जरूर हो रहे है।
यहां देखिए Lataa Saberwal का पोस्ट
लता ने अपने पोस्ट में लिखा, “एक लंबी खामोशी के बाद… मैं (लता सबरवाल) अपने पति (संजीव सेठ) से अलग हो रही हूँ। मुझे एक प्यारा बेटा देने के लिए, मैं उनका आभार व्यक्त करती हूँ। मैं उनको उनके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएँ देती हूँ। मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूँ कि कृपया मेरी और मेरी फैमिली की शांति का सम्मान करें और इस बारे में पूछने के लिए कोई भी कॉल ना करें। आभार।”
बता दे कि लता सबरवाल ने अपने पति से अलग होने का फैंसला किस वजह से लिया है, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं उनके पति संजीव ने अभी तक तलाक की खबरों रिएक्ट नहीं किया है।
ये रिश्ता… के सेट पर मिले थे Lataa Saberwal और Sanjeev Seth
बता दे कि लता सबरवाल और संजीव सेठ की पहली मुलाकात सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी। इस शो में दोनों ने पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी। वहीं साथ में काम करते हुए दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 2010 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया था। ऐसे में फैंस ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते थे। बता दे शादी के बाद ये कपल एक बेटे के पेरेंट्स बने थे।
पहले से शादीशुदा थे संजीव सेठ
बता दे कि Lataa Saberwal ने तलाकशुदा संजीव सेठ से शादी रचाई थी। जी हाँ, संजीव की ये दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी (Sanjeev Seth First Wife) रेशम टिपनिस नाम की एक महिला से ही थी। वहीं इस शादी से उनके दो बच्चे भी थे। हालाँकि संजीव की पहली शादी ज्यादा दिन नहीं चली थी और साल 2003 में उनका तलाक हो गया था।
वहीं इसके आलावा लता और संजीव सेठ की उम्र में भी काफी अंतर है। दोनों की उम्र में करीब 9 साल का फासला है। लता जहां इस समय 49 साल की है, वहीं संजीव 58 साल के है।
प्रोफेशनल लाइफ
बात करें प्रोफेशनल लाइफ कि तो संजीव सेठ कुछ समय पहले जुनैद खान के साथ फिल्म ‘महाराजा’ में नजर आए थे।
वहीं लता सबरवाल ने भी टीवी शोज में काम किया। हालाँकि उन्हें असली पहचान स्टार प्लस की सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली। इस शो में उन्होंने अपने मासूमियत भरे अंदाज से सभी का दिल जीत लिया था। इसके अलावा वे शाहिद कपूर की सुपरहिट मूवी ‘विवाह’ में भी काम का चुकी है। इस मूवी में उन्होंने शाहिद के किरदार की भाभी का रोल निभाया था। वहीं लता ने काफी सालों पहले इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था और अब वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती है।
RELATED POSTS
View all