Jay-Mahhi Divorce: जय भानुशाली और माही विज इन दिनों अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। वहीं अब माही ने खुद डिवोर्स और एलिमनी के बारे में बात की है।
टीवी के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज (Jay-Mahhi Divorce) को लेकर कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई, जिससे उनके फैंस के बीच सनसनी मच गई। दरअसल कंई सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ये कपल शादी के 14 साल बाद तलाक लेने वाला है। वहीं अब इन्होने खुद इस बात पर चुप्पी तोड़ी है।
Jay-Mahhi Divorce News
Contents
दरअसल कुछ समय पहले ही माही विज ने अपने यूट्यूब चैनल पर 8 मिनट लंबा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे अपने तलाक की खबरों पर बात करते नजर आ रही है। माही कहती है कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरे आ रही है। मैंने तो यहां तक पढ़ा था कि मैंने (डिवोर्स) पेपर साइन किए है। अगर आपके पास इतनी ही न्यूज़ है तो आप मुझे पेपर दिखाओ कि मैंने कहाँ साइन किए है। मुझे इस बारे में बात ही नहीं करनी है लेकिन इससे पहले ही यह और भी ज्यादा खराब हो जाए…’
माही को बेटी खुशी ने किया मैसेज
माही कहती है कि- ‘जब तक हम खुद नहीं बोल रहे तब तक आपको हमारी पर्सनल लाइफ में दखलंदाजी करने की कोई जरुरत नहीं है। मैं जानती हूँ कि हम पब्लिक फिगर है, तो हम आपको केवल उतना बताएंगे, जितना हम बताना चाहते है। मेरे तीन बच्चे है, जिनमें से दो को समझ आता है। मेरी बेटी खुशी ने मुझे मैसेज करते हुए पूछा कि ये क्या बकवास है, माँ।
क्या माही ने एलिमनी के रूप में मांगे 5 करोड़ ?
वहीं वीडियो के अंत में माही कहती है कि मैंने कहीं पढ़ा कि मैंने एलिमनी के रूप में 5 करोड़ रूपए मांगे है। क्या मैंने या जय ने आपको बताया था कि मैंने पांच करोड़ की एलिमनी मांगी है। तो जब आपके पास कोई प्रूफ हो न तो तभी बात कीजिए। इसके अलावा एक्ट्रेस ने जय को अपनी फैमिली और अपने बच्चों के लिए एक बेस्ट पिता बताया है। उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट कि है कि वे उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखे।
