Filmy Narad

Mannara Chopra: पिता की मौत के 24 दिन बाद काम पर लौटी मन्नारा चोपड़ा, कहा-‘मुश्किल समय में मेरा साथ…’

July 14, 2025 | by Narad

Mannara Chopra resume work after father death, watch

Mannara Chopra: पिछले महीने एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के पिता का निधन हो गया था। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने पापा की मौत के लगभग एक महीने बाद काम पर वापसी की है।

ग्लोबल ऑइकन प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) के लिए पिछला कुछ समय बेहद मुश्किल रहा है। बीते महीने मन्नारा ने अपने पिता को खो दिया था। दरअसल उनके पिता रमन राय हांडा का 16 जून को 72 साल की उम्र में निधन हो गया था। पापा को खोने का गम एक बेटी से ज्यादा कोई और नहीं समझ सकता। वहीं अपने पिता के निधन से मन्नारा को भी बड़ा झटका लगा था।

Mannara Chopra ने की काम पर वापसी

अपने पापा रमन हांडा की मौत से मन्नारा बिल्कुल टूट गई थी। अंतिम संस्कार के दौरान वे फूट-फूटकर रोते नजर आ रही थी और बेहोश भी गई थी। मन्नारा की ऐसी हालत देख उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें हिम्मत बँधाते नजर आए थे। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने प्रसंशकों को शुक्रिया कहा है।

Mannara Chopra पिता की मौत के 24 दिन बाद काम पर लौटी

दरअसल अपने पिता की निधन के लगभग एक महीने बाद मन्नारा अपने काम पर वापिस लौट रही है। ऐसे में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए प्रसंशकों का धन्यवाद किया है, जिन्होंने दुख की घड़ी में भी उनका साथ नहीं छोड़ा।

यह भी देखें: Tere Ishk Mein की शूटिंग हुई पूरी, कृति सेनन ने धनुष को बताया सबसे इंटेलिजेंट एक्टर, डायरेक्टर की तारीफ में लिख दी ये बात 

एक्ट्रेस ने किया फैंस का धन्यवाद

कुछ समय पहले ही Mannara Chopra ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट में लिखा, “मुश्किल समय में आप लोगों ने मेरे और मेरी फैमिली के प्रति जो प्यार दिखाया है, उसके लिए मैं दिल से आप सभी का धन्यवाद करना चाहती हूँ। कृतज्ञता भरे दिल के साथ, मैं एक बार फिर से अपना काम शुरू का रही हूँ।”

Mannara Chopra पिता की मौत के 24 दिन बाद काम पर लौटी

फैंस दे रहे मन्नारा को हिम्मत

वहीं मन्नारा के इस पोस्ट पर भी ढेरों फैंस कमेंट कर उन्हें हिम्मत बंधा रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “स्ट्रांग रहो, मन्नारा। हम आपको फिर से देखने के लिए एक्साइटेड है और हम हर एक परिस्थिति में आपके साथ है।’ एक ने लिखा, ‘हमने पिछले दिनों आपको बेहद मिस किया। खुशी है कि आप सोशल मीडिया पर वापिस आ गई है।’ एक ने लिखा, स्ट्रांग रहो, हम हमेशा आपके साथ है।’ वहीं कंई अन्य फैंस ने भी के कमेंट कर उन्हें उनपर प्यार लुटाया है।

यह भी देखें: Varun Dhawan Daughter: ‘डैडी नंबर 1…’, वरुण धवन ने बेटी लारा और अपने पेट डॉग के साथ शेयर की क्यूट तस्वीरें,फैंस लुटा रहे प्यार 

मन्नारा चोपड़ा की फिल्में

बता दे कि Mannara Chopra ने साल 2014 में तेलगु फिल्म ‘Prema Geema Jantha Nai’ से फिल्मों में कदम रखा था। वहीं इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म Zid से बॉलीवुड डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद इन्होने Sita, Hi-Five, Kavval, Rocket Raja, Saandamaruthum  और Ohi Chaan Ohi Rattan सहित कंई फिल्मों में काम किया।

Mannara Chopra पिता की मौत के 24 दिन बाद काम पर लौटी

बिग बॉस 17 की रनर-अप रही थी मन्नारा

वहीं साल 2023 में Mannara Chopra ने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया था। बता दे कि वे अपने दमदार खेल की वजह से इस सीजन के अंत तक पहुँची थी। मन्नारा भले ही इस शो की ट्रॉफी न जीत पाई हो लेकिन उन्होंने लाखों लोगों का दिल जरूर जीत लिया था। मन्नारा BB 17 के इस सीजन की सेकेंड रनर-अप रही थी।

यह भी पढ़े: Smriti Irani: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के सेट से सामने आया स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक 

यह भी देखें: Sonakshi Sinha ने शेयर किया पति जहीर इकबाल के साथ अपनी चैट का स्क्रीनशॉट, कहा- ‘इसीलिए सबको लगता कि मैं प्रेग्नेंट हूँ’

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon