Site icon Filmy Narad

Sreeleela Birthday: 24 साल की हुई एक्ट्रेस श्रीलीला, अल्लू अर्जुन से लेकर सामंथा रुथ प्रभु तक ने यूँ दी बधाई 

Sreeleela Birthday: 24 की हुई श्रीलीला

Sreeleela Birthday

Sreeleela Birthday: साउथ की मशहूर अभिनेत्री श्रीलीला आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर अल्लू अर्जुन और सामंथा रुथ प्रभु सहित कंई एक्टर्स ने उन्हें बर्थडे विश किया है।

24 साल की हुई एक्ट्रेस Sreeleela

श्रीलीला (Sreeleela) साउथ की मशहूर अभिनेत्री है। उन्होंने बेहद ही कम समय में फैंस के दिलों अपनी खास जगह बना ली है। वहीं आज वे अपना 24वां बर्थडे (Sreeleela Birthday) मना रही है। इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए खूब विश कर रहे है। वहीं इंडस्ट्री के कंई कलाकारों ने भी लीला के बर्थडे पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बधाईयां दी है।

Sreeleela के Birthday पर अल्लू अर्जुन का पोस्ट

दरअसल कुछ समय पहले ही सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने श्रीलीला के साथ एक तस्वीर शेयर की है। ये फोटो पुष्पा 2 के दौरान की है। दरअसल इस फिल्म में दोनों ने साथ में काम किया था। वहीं इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए अल्लू ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे लीला। स्वीट गर्ल। आपका ये दिन और आने वाला साल मंगलमय हो।’ वहीं श्रीलीला ने उनकी इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, ‘थैंक्यू सो मच सर।’

सामंथा रुथ प्रभु का श्रीलीला के बर्थडे पर पोस्ट

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने भी श्रीलीला को जन्मदिन की बधाईयां दी है। सामंथा ने उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आपके लिए सनशाइन, स्टारडस्ट और इसके बीच के सभी जादू की कामना करती हूँ। हैप्पी बर्थडे श्रीलीला।” एक्ट्रेस ने उनकी इस पोस्ट को री शेयर करते हुए लिखा, “थैंक्यू, ढेर सारा प्यार।”

इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान के बेटे और ‘नादानियाँ’ फिल्म से डेब्यू करने वाले एक्टर इब्राहिम अली खान ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इब्राहिम ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे लीला।”

श्रीलीला की प्रोफेशनल लाइफ

बात करें श्रीलीला की प्रोफेशनल लाइफ कि तो उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस साल 2019 में Kiss फिल्म से डेब्यू किया था। इससे पहले वे साल 2017 में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस भी काम कर चुकी है। इसके बाद उन्होंने ‘पेली सदंडी’ और ‘धमाका’ सहित कंई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म ‘पुष्पा 2’से मिली। श्रीलीला ने इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ ‘किसिक’ गाना किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Exit mobile version