Sanjay Dutt Birthday: संजय दत्त के 66वें बर्थडे पर पत्नी मान्यता दत्त ने लुटाया प्यार, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दी बधाई
July 29, 2025 | by Narad

Sanjay Dutt Birthday: संजय दत्त के बर्थडे पर उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। वहीं शिल्पा शेट्टी और शत्रुघ्न सिन्हा सहित कंई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी है।
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त आज अपना 66वां बर्थडे (Sanjay Dutt Birthday) मना रहे है। इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें बधाईयाँ दे रहे है। वहीं अब संजय की वाइफ मान्यता दत्त ने भी एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है।
Sanjay Dutt Birthday Special
Contents
दरअसल कुछ समय पहले ही मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी और संजय दत्त की कंई प्यारी सी तस्वीरें देखी जा सकती है। वहीं इस दौरान उनके दोनों बच्चे भी उनके साथ नजर आ रहे है।
मान्यता का पति संजय दत्त के लिए प्यार भरा नोट
इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने संजय के लिए एक प्यार भरा नोट लिखा है। मान्यता ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे माई लव… हमारा सैयारा। आपके साथ हर एक दिन एक गिफ्ट की तरह है लेकिन आज हम अद्भुत इंसान को सेलिब्रेट कर रहे है, जो आप है। शक्ति, साहस और प्रेम से भरे एक और साल का जश्न मना रहे है।
“आप मेरे रॉक, मेरे बेस्ट फ्रेंड, एक प्रोटेक्टिव फादर, एक गाइडिंग स्टार और मेरे जीवन का प्यार है। मैं उस हर एक मुस्कान, हँसी और हर एक उस पल के लिए आभारी हूँ, जो हमने साथ में बिताया है। आप हमारे जीवन में है, मैं उसके लिए बेहद आभारी हूँ। हम आपसे हमेशा प्यार करते है। भगवान आपको आशीर्वाद प्रदान करे।”
शिल्पा शेट्टी का संजय दत्त के लिए पोस्ट
वहीं संजय की को-स्टार और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी उनके साथ दो तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इन फोटोज को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, “एक अविश्वश्नीय टैलेंट और उससे भी ज्यादा अद्भुत इंसान को हैप्पी बर्थडे। आप अपने हर किरदार में इतनी प्रतिभा और जूनून भर देते है कि मैं स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन आपसे काफी प्रेरित होती रहती हूँ। परंतु जो चीज आपको सबसे अलग बनाती है वो है आपको दयालुता और उदारता, जो मैंने खुद देखी है। आपको ढेर सारा प्यार रॉकस्टार। आपो ढेर सारी खुशी और उत्तम स्वास्थ्य मिले, बस यही प्रार्थना करती हूँ।”
शत्रुघ्न सिन्हा ने भी लुटाया प्यार
दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कंई तस्वीरें शेयर करते हुए संजय दत्त को बर्थडे विश किया है। इन फोटोज को शेयर करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, “स्वर्गीय और महान सुनील दत्त के योग्य पुत्र संजय दत्त को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। इन दोनों पिता और पुत्र के साथ पर्दे और पर्दे के पीछे काम करने का सौभाग्य मिला। हमारे संजय को खुशियों, आनंदमय क्षणों और स्वस्थ दीर्घायु से भरे एक समृद्ध वर्ष की शुभकामनाएँ। इनकी खूबसूरत पत्नी मान्यता, इनके बच्चों और बहनों प्रिया और नम्रता और पुरे परिवार को ढेर सारा प्यार।”
RELATED POSTS
View all