Filmy Narad

Dacoit: मृणाल ठाकुर ने फिल्म ‘डकैत’ के सेट पर मनाया अपना बर्थडे, खुशी से चहकते दिखी एक्ट्रेस 

July 30, 2025 | by Narad

mrunal thakur celebrated her pre birthday on Dacoit movie set

Dacoit: मृणाल ठाकुर ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘डकैत’ के सेट पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें…

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर 1 अगस्त को अपना 33वां जन्मदिन मनाएंगी। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग मूवी डकैत (Dacoit) के सेट पर जन्मदिन मनाया। दरअसल मृणाल के को-स्टार्स ने उनके लिए एक सरप्राइज बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Dacoit टीम ने दिया मृणाल ठाकुर को सरप्राइज

दअसल कुछ समय पहले ही अन्नपूर्णा स्टूडियों ने मृणाल ठाकुर का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर अदिवि शेष और डकैत मूवी की टीम मृणाल को प्यारा सा बर्थडे सरप्राइज देते नजर आ रहे है। वहीं इस दौरान बर्थडे गर्ल अपना केक कट करते और सबको खिलाती नजर आ रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी लोग मृणाल के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाते है और वे  इस दौरान ख़ुशी से झूमते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “टीम डकैत द्वारा चार्मिंग मृणाल ठाकुर के लिए एक प्री-बर्थडे पार्टी की योजना बनाई गई। बर्थडे गर्ल के लिए एक शानदार सरप्राइज।”

बर्थडे गर्ल ने किया सबका धन्यवाद

वहीं मृणाल ठाकुर ने भी अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन का ये वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैंने अपना प्री-बर्थडे डकैत की टीम के साथ मनाया और मैं इसे किसी और तरीके से नहीं मनाना चाहती थी। अदिवि शेष और पूरी टीम को बड़ी सी झप्पी।”

कब रिलीज होगी डकैत ?

बता दे कि डकैत एक पैन इंडिया फिल्म है। इस फिल्म में अदिवि शेष और मृणाल ठाकुर के साथ अनुराग कश्यप भी अहम भूमिका में नजर आएँगे। इस फिल्म को शनील देव डायरेक्ट कर रहे है, वहीं सुप्रिया यार्लगड्डा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमघरों में रिलीज होगी।

यह भी देखें: सोनम कपूर ने पति आंनद आहूजा के बर्थडे पर शेयर किया प्यार भरा पोस्ट, अनिल कपूर ने भी दामाद को खास अंदाज में दी बधाई 

RELATED POSTS

View all

view all
Mastodon